धर्म डेस्क। वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर का खराब वास्तु हमारे जीवन पर नकारात्मक असर डालता है। गलत वास्तु के कारण धन की हानि होना, क्लेश होना, बीमारी बने रहना आदि का संबंध बताया गया है। इसलिए अगर घर में हमेशा एक ना एक व्यक्ति बीमार पड़ रहा हो तो कुछ वास्तु उपाय करने चाहिए। इन उपायों को करने से आपके घर की निगेटिव एनर्जी भी दूर होगी, जिसका असर लोगों के मानसिक स्वास्थ्य और परिवार की संपन्नता पर भी पड़ेगा।
कभी-कभी आप खान-पान की गलत आदतों की वजह से भी बीमार हो सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, खाना खाते समय पूर्व या उत्तर दिशा में मुंह करके ही बैठें। इससे पाचन तंत्र सही रहता है और खान शरीर में लगता है। इससे बीमारियों का खतरा कम होता है।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार भाई को लगाएं इन चीजों का तिलक, चमक सकती है किस्मत
गलत दिशा में भोजन करने से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। साथ ही यह तनाव और चिंता को भी बढ़ाता है। भोजन करने वाले जगह को साफ और स्वच्छ रखें, ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे। साथ ही खाने के समय को निश्चित करें। गलत समय पर खाना खाने से भी बीमारियों के होने का जोखिम रहता है।
वास्तु के अनुसार, बेडरूम में पुरानी, बेकार चीजें और कबाड़ जमा करने से नेगेटिविटी बढ़ती है। इसके साथ ही बारिश के मौसम में वायरस और बीमारियों का जोखिम भी इससे बढ़ता है। लिहाजा, बेडरूम और किचन को साफ सुथरा और हवादार बनाए रखें।
वास्तु के अनुसार, घर के मुख्य दरवाजे के सामने गड्ढा हो तो उसे तुरंत भर दें। कीचड़ या गंदगी को जमा न होने दें। इससे न सिर्फ बीमारी फैलाने वाले मच्छर और मक्खियां पनपते हैं, बल्कि यह मानसिक तनाव और निगेटिविटी को भी पैदा करता है। इन छोटे-छोटे उपायों से आप घर के सदस्यों को बार-बार बीमार होने से बचा सकेंगे।