
धर्म डेस्क, इंदौर। हर कोई चाहता है कि वो खुद और उनके परिवार के सभी सदस्य हमेशा स्वस्थ और खुशहाल रहें और इसके लिए वो हमेशा प्रयास भी करते हैं, लेकिन कई बार छोटी-छोटी चीजों की लापरवाही भारी पड़ जाती है। घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह परिवार में तनाव और चिंता को भर देता है। वास्तु एक्सपर्ट चैतन्य मलतारे के मुताबिक, यदि आपको भी अपने घर के सभी सदस्यों को हमेशा स्वस्थ रखना है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाना है तो इस बातों की सावधानी रखना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के साथ-साथ देवी लक्ष्मी की कृपा पाना है तो बिस्तर के गद्दे के नीचे जरूरी कागजात, पैसे या कोई अन्य सामान भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। कई लोग बिस्तर के नीचे कागज, दवा का पर्चा, दवा, कपड़ा, रूपया-पैसा आदि रख देते हैं, जो वास्तु नियमों के अनुकूल नहीं है।
घर की दीवारों का प्लास्टर भी यदि उखड़ा हुआ है तो यह नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है। इससे परिवार के सदस्यों की ग्रह दशा दुर्बल होती है। शुभ ग्रहों का फल भी पूरी तरह से नहीं मिल पाता है। घर के लोगों को जोड़ों में दर्द, गठिया, साइटिका, पीठ का दर्द आदि की समस्या हो सकती है।

परिवार के किसी सदस्य की तबीयत बार-बार खराब हो रही है तो घर में पूर्वी दीवार पर गणेश जी की तस्वीर लगाना चाहिए। इसके अलावा घर में बीम के नीचे बैठना, सोना, पढ़ना मानसिक दबाव बड़ा देता है। घर का उत्तर-पूर्व कोण संवेदनशील होता है, स्वास्थ्य सुख और लक्ष्मी प्राप्ति के लिए इसे कोने को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'