Vivah Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली देखकर भविष्य की गणना की जाती है। इससे वैवाहिक जीवन की भी गणना करते हैं। ज्योतिषियों के अनुसार गुरु और शुक्र ग्रह शादी के कारक माने गए हैं। देवगुरु युवती के शादी के कारक होते हैं। वहीं, शुक्र लड़कों के विवाह के कारक होते हैं। जिन लड़कियों की कुंडली में गुरु मजबूत स्थिति में रहता है। उनकी शादी जल्दी हो जाती है। वहीं, ग्रह के कमजोर होने पर शादी में अड़चन आती है। साथ ही कई दोषों के कारण शादी में रुकावट आती है। अगर आपके विवाह में बाधा आ रही है, तो ये उपाय जरूर करें।
- शीघ्र विवाह के लिए जातक को पीले वस्त्र धारण करना चाहिए।
- दुर्गा सप्तशती से अर्गलास्तोत्रम् का पाठ करने से विवाह के योग बनने लगते है।
- गुरुवार के दिन किसी ब्राह्मण और जरूरतमंदों को पीले रंग के कपड़े और फल दान करें। इससे गुरु मजबूत होगा।
- अवविवाहित लड़कों को मनचाही पत्नी पाने के लिए शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए।
- प्रत्येक गुरुवार को नहाने के पानी में थोड़ी सी हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए। इससे विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है।
- अगर कुंडली में गुरु कमजोर है, तो केले के पौधे में हल्दी मिला जल चढ़ाएं। इससे गुरु मजबूत होगा।
- पानी में बड़ी इलायची डालकर उसे उबाल लें। फिर इस जल को नहाने के पानी में मिलाएं। अब इस पानी से स्नान करें। इस उपाय से शुक्र दोष का निवारण होगा।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'