दैनिक जीवन में लोग लेन-देन बहुत करते हैं। धन कमाने के लिए निवेश भी करते हैं। लेकिन अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता है कि वह लाभ के चक्कर में अपना धन गलत जगह निवेश कर देते हैं। ऐसे में न ही उन्हें लाभ मिलता है और न ही वे अपना मूलधन ही प्राप्त कर पाते हैं। क्या आप भी इनमें से एक हैं? कई बार जीवन में ऐसी स्थिति आ जाती है कि हम अपना फंसा हुआ या फिर किसी को उधार दिया हुआ वापस पाने में खुद को असहाय महसूस करते हैं। यहां तक कि इसकी वजह से कई लोग मानसिक तनाव और अवसाद जैसी बीमारियों के भी शिकार हो जाते हैं। आज हम आपको ऐसे कुछ खास उपाय बताने वाले हैं, जिन्हें अजमाने के बाद अटका धन वापस मिल जाएगा।
1. शनिवार को दक्षिण दिशा की ओर मुंह कर हनुमान जी की प्रतिमा के आगे सरसों के तेल का दीप प्रज्वलित करें। उस दीए पर सरसों के कुछ दाने, 2 लौंग और एक कपूर डालें। अब तीन बार बजरंग बाण का पाठ करें। हनुमान जी को भोग लगाने के बाद अपने अटके हुए धन के लिए प्रार्थना करें। अब दीपक में से 2 चम्मच तेल निकालें और उसका काजल बनाएं। किसी वस्त्र पर उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसको आपने धन दिया है। अब इस कपड़े की बत्ती बनाएं। अब आटे के दीपक में तिल का तेल डाल कर इस बत्ती को पुनः हनुमान जी के सामने जलाएं और दोबारा 5 बार बजरंग बाण का पाठ करें। फंसा हुआ धन आपको वापस मिल जाएगा।
2. इस टोटके के अनुसार जिस व्यक्ति से आपको उधार दिया हुआ धन प्राप्त करना है उसके घर के सामने राजा कौड़ी का डाल दें। इस टोटके से वह आपको आपके पैसे वापस कर देगा। यह फंसा हुआ धन पाने का आसान उपाय है।
3.ऐसी मान्यता है कि पीली कौड़ी मां लक्ष्मी जी का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए पांच पीली कौड़ी पूजा के स्थान पर रख दें। इससे आपका फंसा हुआ धन वापस आने लगेगा।
4.शुक्रवार के दिन कपूर जलाकर उसका काजल बना लें। अब एक भोजपत्र पर उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसको आपने पैसा दिया है। अब इस भोजपत्र पर सात बार थपकी देकर इसे अपनी तिजोरी में दबाकर रख लें। इस उपाय से आपका रुका हुआ धन वापस आने लगेगा।
5.11 लौंग, 11 साबुत नमक की डली को नीले कपड़े में बांध दें और उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए रात्रि 10 बजे के आस-पास किसी चौराहे पर जाकर चुपचाप इसे रख कर आ जाए। ऐसा करने से दिया हुआ धन वापिस मिलने लगेगा। यह फंसा हुआ धन प्राप्ति का सरल उपाय है।
अटका हुआ धन प्राप्त करने के लिए इस वैदिक मंत्र की जाप करें
“ॐ क्रीं कृष्णाय नमः”
कृष्ण बीज मंत्र का जाप करने से फंसा हुआ धन वापस आता है।
अष्टदलोपरिवेष्टित लिंगं, सर्वसमुद्भवकारण लिंगं।
अष्टदरिद्रविनाशित लिंगं, तत्प्रणमामि सदाशिव लिंगं॥
अर्थ- आठों दलों में मान्य, एवं आठों प्रकार के दरिद्रता का नाश करने वाले सदाशिव लिंग सभी प्रकार के सृजन के परम कारण हैं- आप सदाशिव लिंग को प्रणाम।
इस मंत्र का जाप करने से भी आपका अटका हुआ धन वापस आता है।
“ॐ आदित्याय नमः”
इस मंत्र का जाप करने से पूर्व स्नान करें और तांबे के पात्र जल भरें और इसमें लाल मिर्च के 11 बीज डालें और फिर सूर्यदेव को यह जल अर्पण करें और पैसे वापसी की प्रार्थना करें।
डिसक्लेमर
इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।