Apara Ekadashi Budhaditya Yoga: अपरा एकादशी पर बुध ग्रह का मेष से निकलकर वृषभ राशि में गोचर, बना बुधादित्य योग
Apara Ekadashi Budhaditya Yoga: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह (Budh Grah) को सभी ग्रहों में राजकुमार का दर्जा मिला हुआ है। इसके अलावा बुध शिक्षा, व्यापार, गणित, तर्क-वितर्क और ज्ञान का कारक है। बुध को दो राशियों का स्वामित्व प्राप्त है।
Publish Date: Fri, 23 May 2025 09:34:36 AM (IST)
Updated Date: Sat, 24 May 2025 12:40:49 AM (IST)
बुधादित्य योग का करियर और परिवारिक जीवन पर असर पड़ेगा। (फाइल फोटो)HighLights
- मेष राशि: समय बहुत सही, परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा।
- कर्क राशि: सोच पॉजिटिव रहेगी, सब तरफ से लाभ मिलेगा।
- कन्या राशि: शिक्षा, कानून से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा।
धर्म डेस्क, इंदौर (Apara Ekadashi Budhaditya Yoga)। अपरा एकादशी (Apara Ekadashi) 23 मई को बुध ग्रह ने मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में गोचर कर लिया। ग्वालियर के ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि बुध के वृषभ राशि में आने से बुधादित्य राजयोग बना है, क्योंकि सूर्य वृषभ राशि में पहले से ही मौजूद हैं।
बुध एवं सूर्य के बीच मित्रवत संबंध भी है, इसलिए यह एक उत्तम कोटि का राजयोग भी होगा। ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि और कारोबार का कारक माना गया है, जो सूर्य के साथ युति बनाकर और भी शुभ फलदायी बन जाते हैं और सत्ता एवं समाज से भी लाभ सम्मान दिलाते हैं।
कुंडली में बुध की शुभ स्थिति से करियर, व्यापार और जीवन में सफलता और प्रगति के अवसर मिलते हैं। इस माह बुध ग्रह का राशि परिवर्तन दूसरी बार होने जा रहा है, इसके पहले बुध का गोचर सात मई को हुआ था।
ऐसे में बुध के इस गोचर से मेष, कर्क सहित कुछ राशियों को करियर परिवार के साथ कई क्षेत्रों में अपार सफलता मिलने वाली है।
चार राशियों के लिए खुलेंगे सफलता के द्वार
- मेष राशि : इस राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। आपके आसपास का माहौल पहले से अनुकूल होगा। साथ ही आपको अपने घर परिवार से पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही लंबे समय से जो भी पारिवारिक विवाद थे उन्हें सुलझाने में थोड़ा मदद मिलेगी। इस दौरान आप इंटरनेट मीडिया पर पहले से ज्यादा सक्रिय रहेंगे।
कर्क राशि: इस राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होने वाला है। साथ ही इस दौरान आपकी सोच पहले से काफी सकारात्मक रहेगी। आप सकारात्मक मानसिकता से अपने सारे काम करेंगे। पेशेवर रूप से आप अपने मन में जो भी कार्य करने का मन बनाएंगे उसे पूरा करने के लिए आपके पास दृढ़ संकल्प और ऊर्जा होगी।
कन्या राशि: इस राशि के जो लोग शिक्षा, कानून आदि कामों से जुड़े हैं उन्हें विशेष लाभ मिल सकता है। साथ ही आपके छोटे भाई बहनों से संबंध पहले से मजबूत होंगे। आप उनके साथ अच्छे समय बिताएंगे और वह आपको कामकाज में भी काफी मदद करेंगे। जो आपको करियर में अच्छी सफलता दिला सकता है।
कुंभ राशि: इस राशि के जो लोग रियल एस्टेट से जुड़े हैं, उन्हें इस गोचर के दौरान बेहतरीन अवसर मिलने की संभावना है। आप अपनों के साथ रिश्ते मजबूत करेंगे। लेकिन, इस दौरान आपको अपनी स्वास्थ्य के पूरा ख्याल रखना होगा। यहां भी क्लिक करें - 25 मई से लगेगा नौतपा, इस बार इन 9 दिनों में मिल रहे हैं 3 बड़े संकेत