Bhadra in May 2024: अगले महीने 7 दिन रहेगी भद्रा, यहां जानिए दिन और समय सहित पूरी जानकारी
भद्रा एक अशुभ काल होता है। इस दौरान शुभ कार्य वर्जित होते हैं। भद्रा का मतलब ही होता है, भद्रा कर देना मतलब बिगाड़ देना।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 28 Apr 2024 11:29:35 AM (IST)
Updated Date: Sun, 28 Apr 2024 11:29:35 AM (IST)
मई महीने के तीसरे दिन यानी 3 मई को ही भद्रा की शुरुआत हो जाएगी।HighLights
- भद्रा में नहीं होते हैं शुभ कार्य
- भद्रा का मतलब होता है बिगाड़ देना
- जानिए क्यों होती है मांगलिक कार्यों की मनाही
धर्म डेस्क, इंदौर (Bhadra ka saya)। भारतीय धर्म ग्रंथों और ज्योतिष शास्त्रमें भद्रा का जिक्र है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य प्रभु दयाल दीक्षित के अनुसार, भद्रा एक अशुभ काल होता है। इस दौरान शुभ कार्य वर्जित होते हैं।
भद्रा का मतलब ही होता है, भद्रा कर देना मतलब बिगाड़ देना। भद्रा काल में मांगलिक कार्य या उत्सव की शुरुआत या समाप्ति अशुभ मानी जाती है। यहां जानिए मई 2024 में किस-किस दिन भद्रा का साया रहेगा और क्या है टाइमिंग -
May 2024: भद्रा, विष्टि करण के समय मई 2024
- शुक्रवार, दिनांक 3 मई, समय 12:45 PM से रात्रि के 11:28 PM तक।
- सोमवार, 6 मई, 02:45 PM से मंगलवार दिनांक 7 मई रात्रि के 01:13 AM तक।
- शनिवार, 11 मई, दोपहर 02:24 PM से दिन रविवार, दिनांक 12 मई, सुबह 02:08 AM तक।
- बुधवार, दिनांक 15 मई, समय सुबह 04:21 से दिन बुधवार, दिनांक 15 मई शाम 05:19 PM तक।
- रविवार, दिनांक 19 मई समय रात्रि 00:45 AM से दिन रविवार, दिनांक 19 मई, समय दोपहर के 01:56 PM तक।
- बुधवार, दिनांक 22 मई, समय शाम 06:49 PM से दिन गुरुवार, दिनांक 23 मई, सुबह 07:12 AM तक।
- दिन रविवार, दिनांक 26 मई, सुबह 06:37 एम से दिन रविवार, दिनांक 26 मई श्याम के 06:08 पीएम तक।
- दिन बुधवार, दिनांक 29 मई, समय 01:45 PM से दिन गुरुवार, दिनांक 30 मई, समय रात्रि 00:45 AM तक।