Diwali Gift: दिवाली पर इन उपहारों को देने से बिगड़ सकते हैं रिश्ते, मां लक्ष्मी भी हो सकती हैं नाराज
Diwali Gift 2022 वास्तुशास्त्र के अनुसार चांदी का सिक्का उपहार में देने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। इसका कारण है कि चांदी के सिक्के पर मां लक्ष्मी का चित्र अंकित रहता है। दिवाली पर इसे तोहफे में देना अशुभ माना जाता है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 21 Oct 2022 08:55:51 AM (IST)
Updated Date: Fri, 21 Oct 2022 08:55:51 AM (IST)

Diwali Gift: देशभर में दिवाली का बेसब्री से इंतजार है। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। घरों में साफ-सफाई जारी है। बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गई है। घरों में काम आने वाले सामानों के साथ उपहारों की भी खरीददारी जोरों पर है। दिवाली पर अपने फ्रेंड्स और फैमिली को भी तोहफे देने की परंपरा है। ऐसे में आप भी उपहार देते समय इन गलतियों को करने से बचें, नहीं तो आपको भी मां लक्ष्मी की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा।
चांदी का सिक्का
दिवाली पर चांदी का सिक्का खरीदा जाता है। साथ ही इसकी पूजा भी की जाती है। लेकिन इसे उपहार में देने से इसके दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार चांदी का सिक्का उपहार में देने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। इसका कारण है कि चांदी के सिक्के पर मां लक्ष्मी का चित्र अंकित रहता है। दिवाली पर इसे तोहफे में देना अशुभ माना जाता है।
रुमाल या परफ्यूम
वास्तु शास्त्र के अनुसार दिवाली में रुमाल और परफ्यूम का उपहार देने से बचना चाहिए। परफ्यूम को सामान्य तौर पर भी तोहफे में देने से लड़ाई के आसार माने जाते हैं। माना जाता है कि रुमाल या फिर परफ्यूम गिफ्ट में देने से शुक्र कमजोर होता है और इसका दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकता है
कांच का सामान देने से करें परहेज
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कांच का सामान दिवाली पर गिफ्ट में देने से बचना चाहिए। माना जाता है कि कांच का टूटना एक बड़ा अपशगुन है। ऐसे में कांच के टूटने से रिश्तों पर सीधा प्रभाव पड़ता है। दिवाली पर कांच का सामान उपहार में देने से बचना चाहिए। कहा जाता है कि कांच का सामान उपहार स्वरूप लेने और देने वाले दोनों को इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है।
जूते-चप्पल
दिवाली के मौके पर जूते-चप्पल भी किसी को उपहार में देना चाहिए। मान्यता है कि जूते-चप्पल देने से घरों की सुख समृद्धि में सेंध लगती है। साथ ही उपहार देने और लेने वालों को इसका बुरा प्रभाव देखना पड़ सकता है। ऐसे में माना जाता है कि दिवाली पर जूते और चप्पल उपहार में देने और लेने से बचना चाहिए। नहीं तो दोनों को ही इसके दुष्परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।