
Happy Janmashtami 2021 Wishes: भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप में पूरे देश में मनाया गया। वहीं उदया तिथि के कारण देश के कुछ हिस्सों में मंगलवार, 31 अगस्त को भी जन्माष्टमी मनाई जा रही है। वहीं महाराष्ट्र और गुजरात मे कई स्थानों पर आज दही हांडी का प्रोग्राम रखा गया है। इससे पहले सोमवार को कोरोना महामारी की पाबंदियों के बीच घर-घर में अपने लाड़ले कन्हैया की विशेष पूजा की गई। रात 12 बजते ही कान्हा का जन्म हुआ, उनकी पूजी की गई और स्वादिष्ट पकवानों को भोग लगाया गया। कान्हा को माखन मिश्री और पंजीरी खासतौर पर पसंद है। इंटरनेट मीडिया पर भी Janmashtami 2021 की धूम है। तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #Janmashtami2021 ट्रेंड कर रहा है। बधाइयों का दौर जारी है। यहां हम पेश कर रहे हैं स्पेशल Images, Messages, Quotes, SMS, Shayari, Greetings, FB Whatsapp Status जिनका उपयोग कर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Happy Janmashtami 2021 कह सकते हैं।
Happy Janmashtami 2021: कृष्ण जन्माष्टमी स्टेटस
माखन चुराकर जिसने खाया , बंसी बजाकर जिसने नचाया , ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की , जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया। हैप्पी जन्माष्टमी
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार , मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे, चरणों में बैठा के तार दे। जय श्री कृष्णा।
सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी खास को याद करें
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें
हैप्पी जन्माष्टमी 2021
--------------
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा
शुभ जन्माष्टमी 2021
------------
गोकुल में है जिनका वास,गोपियों संग रचाए जो रास
देवकी यसोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
कृष्ण जन्माष्टमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
-------------
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं...
-------------------
गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाए रास।
देवकी, यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
-----------------------------
श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं।
परेशानी आपसे आंखें चुराएं,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।
---------------------------

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया।
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
------------------------------
![]()
मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर
वो नंदलाला गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला है
मुरली मनोहर आने वाला है...
शुभ जन्माष्टमी
-----------------

पलकें झुकेंऔर नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए।
ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
------------------------
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है।
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा है।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
------------------------------
तीज गयी, सावन गया
गया राखी का त्योहार,
कान्हा तेरे स्वागत में
खड़ा है सारा संसार,
जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं...
-----------------
नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैय लाल की।
कृष्ण जन्म की ढेर सारी शुभकामनाएं
---------------------------
भगवान श्री कृष्ण की कृपा आप पर बनी रहे और आपके जीवन में प्रेम, सौहार्द और खुशियां आए।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
----------------------------
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं...
-----------------
जन्माष्टमी के इस अवसर पर , हम ये कामना करते हैं कि
श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
--------------------------
कृष्णा जिसका नाम है , गोकुल जिसका धाम है ,
ऐसे भगवान कृष्ण को हम सब का प्रणाम है।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
-----------------
कण-कण में वो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हमारे किशन कन्हैया,
जन्माष्टमी 2021 की ढेरों बधाईयां...

माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
Happy Janmashtami 2021
--------------
पलके झुका के नमन करे, मस्तक झुका के वंदना करे !
ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा, जो बंद होते ही आपके दीदार करे !!
कृष्णा जन्माष्टमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
------------------
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती
--------------------

गाय का माखन, यशोधा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार
सावन की बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार
----------------------
विश्व को मोहमई महिमा के असंख्य स्वरूप दिखा गया कान्हा,
सारथी तो कभी प्रेमी बना, तो कभी गुरू-धर्म निभा गया कान्हा,
रूप विराट धरा तो, धरा तो धरा हर लोक पे छा गया कान्हा,
रूप किया लघु तो इतना के यशोदा की गोद में आ गया कान्हा
------------------
कण कण में है उनका वास,
गोपियों संग जो रचाएं रास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया,
वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.
कृष्ण जन्माष्टमी 2021 की बधाई !
--------------
देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी.
हैप्पी जन्माष्टमी 2021 !
----------------
मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई
जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई
कृष्ण जन्माष्टमी 2021 की शुभकामनाये
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद, गोपियों का रास
इन्ही से मिलके बनता है, जन्माष्टमी का दिन ख़ास
कृष्ण जन्माष्टमी 2021 की हार्दिक शुभकामनायें
आपके घर में भी हो शोर
जब माखन खा ले, माखन चोर
जय हो नन्द के लाल की
हैप्पी जन्माष्टमी 2021