Hartalika Teej Vrat 2023 Upay: हरियाली तीज की तरह ही हरतालिका तीज का व्रत हर साल रखा जाता है। यह व्रत सुहागिन महिलाएं सुखी दांपत्य जीवन के लिए और कुंवारी कन्याएं अच्छे व्रत की प्राप्ति के लिए रखती हैं। इस साल हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर 2023, सोमवार के दिन रखा जाएगा। यह व्रत माता पार्वती को समर्पित होता है। इस दिन महादेव और माता पार्वती की विशेष पूजा होती है। हरतालिका तीज का बहुत महत्व होता है। इस दिन पूरी श्रद्धा भाव के साथ शिवजी और माता पार्वती की पूजा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। हरतालिका तीज के दिन यदि कुछ आसान उपाय कर लिए जाएं, तो दांपत्य जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं।
यदि पति-पत्नी के बीच दूरियां हैं या फिर आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है, तो हरतालिका तीज के दिन निर्जला या जल पीकर व्रत जरूर रखें। शिवजी के मंदिर में चौमुखी दीपक जलाएं। साथ ही माता पार्वती को सिंदूर और लाल चूड़ियां अर्पित करें। इसके साथ ही नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें। इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं।
यदि किसी जातक के विवाह में देरी हो रही है, तो हरतालिका तीज के दिन किसी पवित्र नदी या तालाब की मिट्टी लेकर शिवलिंग बनाएं। इसके बाद उस शिवलिंग की पूजा करके उस पर 21 बेलपत्र अर्पित करें। इसके बाद शिवलिंग की 11 या 21 परिक्रमा करें। इस शिवलिंग को बेल के पेड़ के नीचे रख दें। इसके बाद “कात्यायनी महामाये महायोगिनी धीश्वरी नन्दगोपसुतं देवि पतिं में कुरु ते नमः” मंत्र का जाप करें।
यदि आप मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं, तो इसके लिए हरतालिका तीज के दिन कुवांरी कन्याएं इस उपाय को जरूर करें। हरतालिका तीज के दिन शाम के समय शिव-पार्वती जी के मंदिर में जाकर घी के 11 दीपक जलाएं। इस उपाय को करने से मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'