Janmashtami 2021: भगवान श्रीकृष्ण सोमवार के दिन यानी 30 अगस्त 2021 दिन सोमवार को 5247 साल के हो जाएंगे और 5248 वें वर्ष मे प्रवेश करेंगे l सोमवार के दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाना शास्त्र सम्मत रहेगा स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिषाचार्य डॉ पंडित गणेश शर्मा ने बताया की श्री कृष्ण जी के संबंध में बताया कि ज्योतिष गणित मे जो आंकलन किया गया है उसके मुताबिक भगवान कृष्ण द्वापर के अंत में धरती पर 125 वर्ष तक रहे, कलयुग की आयु 5122 वर्ष बताई गई है अगर इन दोनो को जोड़ लिया जाए तो भगवान श्री कृष्ण जी की सही उम्र निकल आती हैं। शास्त्रों में उल्लेखित है कि भगवान श्रीकृष्ण द्वापर के अंत में धरती पर 125 वर्ष तक रहे उनकी इस आयु 5117 वर्ष को जोड़ दिया जाए तो भगवान श्रीकृष्ण इस साल धरती पर अपने जीवन काल का 5247 वां वर्ष पूर्ण कर लेंगे। 30 अगस्त को मनाए जाने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वे 5248 वें वर्ष मे प्रवेश करेंगे। ऐसे में 30 अगस्त सोमवार को जन्म के समय (मध्य रात्रि) अष्टमी है तो 30 अगस्त सोमवार की मध्य रात्रि मे रोहिणी नक्षत्र है। इस जन्माष्टमी पर विशेष संयोग बन रहा है। सोमवार को जन्माष्टमी के दिन पूरे समय अष्टमी तिथि का प्रभाव रहेगा।
इसके साथ ही मध्य रात्रि भगवान के जन्मोत्सव के समय रोहिणी नक्षत्र का भी संयोग रहेगा। इस बार श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व अनूठा संयोग लेकर आ रहा है जब माह, तिथि, वार और चंद्रमा की स्थिति वैसी ही बनी है, जैसी कृष्ण जन्म के समय थी। श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, , रोहिणी नक्षत्र और वृषभ के चंद्रमा की स्थिति में हुआ था। इससे कृष्ण जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म के समय बनने वाले संयोगों के साथ विशेष फलदायी रहेगी।