IRCTC ayodhya tour package 2023 । देश में नवरात्रि पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। 9 दिन चलने वाले नवरात्रि पर्व का समापन रामनवमी के साथ होगा और ऐसे में यदि आप अयोध्या की सैर करने की योजना बना रहे हैं तो रेलवे आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। IRCTC के इस टूर पैकेज के जरिए आप रामनवमी पर अयोध्या में रामलला के दर्शन कर पाएंगे। यहां जानें इस टूर पैकेज से संबंधित विस्तृत जानकारी -
इन धार्मिक स्थलों की कराई जाएगी सैर
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 29 मार्च से होगी। आपको बता दें कि इस साल रामनवमी पर्व 30 मार्च को मनाया जाएगा। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत अयोध्या के साथ ही वाराणसी और प्रयागराज घूमने का भी मौका मिलेगा।
टूर पैकेज में ऐसा होगा यात्रा का शेड्यूल
- IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को 5 रातों और 6 दिन की सैर कराई जाएगी।
- यात्रियों को अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज घुमाया जाएगा। यात्रा की शुरुआत मप्र के इंदौर शहर से होगी।
- इंदौर स्टेशन से महाकाल एक्सप्रेस से यात्रा की शुरुआत होगी। यात्रियों को वाराणसी में सारनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे और फिर प्रयागराज में संगम और हनुमानगढ़ी के दर्शन कर पाएंगे।
- इसके बाद राम जन्मभूमि अयोध्या के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को वापस इंदौर छोड़ दिया जाएगा।
टूर पैकेज की ये होगी कीमत
इंदौर से शुरू हो रहे इस टूर पैकेज की कीमत 13,650 रुपए से लेकर 18,400 रुपए तक होगी। इस टूर पैकेज में ट्रेन के किराया, डीलक्स होटल में रुकने की व्यवस्था, पर्यटन स्थलों का भ्रमण, नाश्ता और रात के खाने जैसी सुविधाएं दी जाएगी।
Posted By: Sandeep Chourey
- # Rama Navami 2023
- # Rama Navami
- # ram navami
- # ram navami 2023
- # ram navami
- # ram navami 2023
- # IRCTC ayodhya tour package 2023
- # IRCTC ayodhya tour package
- # IRCTC tour package 2023
- # IRCTC \ tour package
- # IRCTC