Pandit Pradeep Mishra: 14 जुलाई से सावन सोमवार आरंभ – प्रदीप मिश्रा के बताए 5 खास उपाय आपकी इच्छाएं कर सकते हैं पूरी
Pandit Pradeep Mishra: भगवान शिव का पवित्र महीना सावन शुरु हो चुका है। चलिए, आपको बताते हैं कि सावन को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने क्या -क्या उपाय बताए हैं और वह आपके लिए कैसे फलदायी है।
Publish Date: Sat, 12 Jul 2025 03:37:34 PM (IST)
Updated Date: Sat, 12 Jul 2025 06:09:31 PM (IST)
सावन पर पंडित प्रदीप मिश्रा के नियम(फाइल फोटो)HighLights
- पंडित प्रदीप मिश्रा ने सावन को लेकर बताईं हैं पांच बातें।
- जो भी इन नियमों का पालन करता है उसको होता है फायदा।
- सावन में नियम से व्रत रखना काफी फलदायी माना जाता है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। श्रावण मास, जिसे आमतौर पर सावन कहा जाता है, भगवान शिव को समर्पित एक अत्यंत पावन समय माना जाता है। 2025 में यह मास उत्तर भारत में पूर्णिमान्त पंचांग के अनुसार 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस दौरान आने वाले सावन के सोमवारों का व्रत, शास्त्रों के निर्देशों का पालन करना अत्यंत फलदायी माना गया है।
2025 में सावन सोमवार की तिथियां इस प्रकार हैं:
(उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार आदि में जो पूर्णिमान्त कैलेंडर को मानते हैं)
- पहला सोमवार – 14 जुलाई 2025
- दूसरा सोमवार – 21 जुलाई 2025
- तीसरा सोमवार – 28 जुलाई 2025
- चौथा सोमवार – 4 अगस्त 2025
दक्षिण और पश्चिम भारत में अमान्त पंचांग के अनुसार सावन की शुरुआत कुछ देर से होगी, परंतु उत्तर भारत में प्रचलित यह परंपरा अधिक लोकप्रिय मानी जाती है।
प्रदीप मिश्रा का सुझाव – केवल 5 सोमवार का रखें व्रत सेहोर (मध्य प्रदेश) के प्रसिद्ध शिव उपासक पंडित प्रदीप मिश्रा का मानना है कि "सिर्फ पाँच सोमवार का व्रत करने से भी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं।" हालांकि 2025 में सावन में कुल चार सोमवार हैं, लेकिन श्रद्धा और नियम से यदि पंचम सोमवार को भी विशेष तिथि मानकर पूजा की जाए, तो इच्छाएं पूर्ण होने की संभावना और अधिक हो जाती है।