धर्म डेस्क, इंदौर (Sitambar Mah Ke Shubh Muhurat)। हिंदू धर्म में हर काम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता है। गृह प्रवेश, मुंडन और विवाह के साथ ही वाहन या प्रॉपर्टी की खरीदी मुहूर्त के अनुसार ही होती है। यहां हम आपको सितंबर माह के शुभ मुहूर्त (September 2024 Shubh Muhurat) के बारे में।
सितंबर माह इसलिए अहम है, क्योंकि गणेशोत्सव के ठीक बाद 16 दिन के श्राद्ध पक्ष (पितृ पक्ष) लग जाएंगे। पितृ पक्ष में कोई शुभ कार्य नहीं होता है। ये दिन पितरों को समर्पित माने जाते हैं।
वाहन क्रय हेतु शुभ मुहूर्त: 05, 06, 08, 15, 16, 22, 23, 26 और 27 सितंबर
प्रॉपर्टी क्रय हेतु शुभ मुहूर्त: 02, 03, 08, 09, 13, 17, 18, 26, 27, 28 सितंबर
पं. हर्षित मोहन शर्मा के अनुसार, सितंबर माह में कुल 7 दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं। ये तिथियां हैं - 07, 09, 14, 19, 20, 23 और 26 सितंबर। वहीं, 23 और 26 सितंबर को अमृत सिद्धि योग बना रहा है।
सितंबर माह में विवाह, विद्यारम्भ, मुंडन और गृह प्रवेश का कोई मुहूर्त नहीं है।