Vivah Ke Muhurat 2025: देवशयनी एकादशी तक विवाह के कुल 15 शुभ मुहूर्त शेष, इस बार जुलाई में नहीं बजेगी शहनाई
Vivah Ke Muhurat 2025: देवशयनी एकादशी से विवाह सहित अन्य सभी शुभ कार्यों पर विराम लग जाएगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस तरह इस साल शादियों के सीजन का आधा समय ही शेष बचा है। जिन घरों में बेटा-बेटियों के विवाह हैं, उन्होंने गार्डन, खाना, घोड़ी, बैंड-बाजा इन सभी की बुकिंग एक माह पहले से ही कर ली है।
Publish Date: Mon, 19 May 2025 07:33:50 AM (IST)
Updated Date: Mon, 19 May 2025 07:33:50 AM (IST)
Vivah Ke Muhurat 2025: जून में एक, दाे, तीन, चार, पांच, सात, आठ जून विवाह के लिए शुभ हैं। (फाइल फोटो)HighLights
- शुभ मुहूर्त के लिए गुरु-शुक्र का उदय होना जरूरी
- विवाह के पहले सीजन का आधा समय बीत चुका
- आगे सिर्फ मई-जून माह में ही विवाह के मुहूर्त हैं
धर्म डेस्क, इंदौर (Vivah Ke Muhurat 2025): सनातन धर्म में कोई भी कार्य बिना शुभ मुहूर्त के नहीं होता। मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य शुभ फलदायी होते हैं। आमतौर पर विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, सगाई जैसे मांगलिक कार्य बिना शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) के नहीं होते।
विवाहों के पहले सीजन की बात करें तो आधा सीजन हो चुका है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मां चामुंडा दरबार के पुजारी पंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि अब 17 मई से लेकर देवशयनी एकादशी तक विवाह के कुल 15 शुभ मुहूर्त शेष बचे हैं। इसमें मई और जून माह में ही विवाह के मुहूर्त हैं, जुलाई में इस बार मुहूर्त नहीं हैं।
![naidunia_image]()
इस बार आषाढ़ माह में विवाह नहीं
- पंचांग भेद के चलते अन्य तिथियों में भी विवाह होंगे, हालांकि शेष बचे इन मुहूतों में बड़ी संख्या में विवाह होने वाले हैं। पिछले साल गुरु अस्त के चलते मई माह में विवाह नहीं थे। इस बार आषाढ़ माह में विवाह नहीं हैं।
- पंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों के लिए ग्रह-नक्षत्र और सितारों की स्थिति का बेहद ध्यान से अध्ययन किया जाता है। मांगलिक कार्यक्रम में शुक्र और गुरु की स्थिति को देखकर ही मुहूर्त निश्चित किए जाते हैं।
12 राशियों के आधार पर अलग-अलग माह में विवाह के शुभ मुहूर्त माने जाते हैं। लड़के के विवाह के लिए चौथा, आठवां एवं 12वां सूर्य शुभ नहीं माना जाता है। अगर शुक्र और गुरु दोनों ही तारे अस्त होते हैं तो शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों के लिए मुहूर्त नहीं निकाला जाता। यहां भी क्लिक करें - गुरु ग्रह अस्त होने के पहले मुहूर्त कम, लोग जल्द निपटा रहे मांगलिक कार्य
मई-जून में यह रहेंगे शुभ मुहूर्त
मई माह में 17, 18, 22, 23, 24, 28 और जून माह में एक, दाे, तीन, चार, पांच, सात, आठ जून विवाह के लिए शुभ हैं। इसके अतिरिक्त पंचांग भेदों के अनुसार अन्य तिथियों में भी विवाह मुहूर्त हैं।
यहां भी क्लिक करें - जन्मकुडंली में सन्त बनने का ज्योतिषीय विश्लेषण, कौन से ग्रह होते हैं जिम्मेदार