15 years Old Cricketer Record: इस युवा क्रिकेटर ने लिए सभी 10 विकेट, कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा
15 years Old Cricketer Record: मेघालय के इस युवा ने नागालैंड के खिलाड़ियों को अपनी स्पिन के जाल में ऐसे उलझाया कि रिकॉर्ड बन गया। ...और पढ़ें
By Rahul VavikarEdited By: Rahul Vavikar
Publish Date: Wed, 06 Nov 2019 11:58:28 PM (IST)Updated Date: Wed, 06 Nov 2019 11:58:54 PM (IST)

कोलकाता। देश में बेहद प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में मेघालय के 15 वर्षीय युवा स्पिनर निर्देश बेसोया सामने आए हैं, जिन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारत के दिग्गज स्पिनर रहे अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया। निर्देश ने यहां अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में नागालैंड के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट झटके। बता दें कि कुंबले ने 1999 में दिल्ली टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ एक ही पारी में 10 विकेट हासिल कर इतिहास रचा था।
बुधवार को यहां खेले गए मुकाबले में मेघालय के निर्देश ने अपनी स्पिन गेंदबाजी के जाल में नागालैंड के खिलाड़ियों को ऐसे उलझाया कि नया रिकॉर्ड बन गया। निर्देश ने 21 ओवरों 51 रन देकर सभी 10 विकेट हासिल किए। अपने स्पेल में उन्होंने 10 ओवर मेडन भी डाले। उनके इस शानदार प्रदर्शन से मेघालय ने नागालैंड को महज 113 रन पर समेट दिया। इसी के साथ इस युवा खिलाड़ी ने कुंबले के एक पारी में 10 विकेट लेने के कारनामे को पीछे छोड़ दिया। कुंबले ने 74 रन देकर 10 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया था, वहीं निर्देश ने इसके लिए 51 रन दिए।
गौरतलब है कि निर्देश का ये विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दूसरा सत्र है और अभी तक केवल 4 मैच खेले हैं। लेकिन इन 4 मैचों में ही उन्होंने 27 विकेट लिए हैं। पिछले बार उन्होंने 6 मैचों में 33 विकेट लिए थे।
अपने प्रदर्शन से संतुष्ट निर्देश ने कहा- मुझे इस उपलब्धि की बहुत खुशी है और मैं अपने जज्बात बयां नहीं कर पा रहा हूं। जब अनिल कुंबले ने वो रिकॉर्ड बनाया था तब मेरा जन्म भी नहीं हुआ था। लेकिन मैंने उनके इस रिकॉर्ड के बारे में कई बार सुना था। मैं हमेशा से ही ऐसा ही कुछ करना चाहता था, लेकिन कभी सोचा नहीं था अपने जीवन में यह इतनी जल्दी करने में कामयाब हो जाऊंगा। मैंने अपनी इस उपलब्धि के बारे में माता-पिता को बताया और वे इसके बारे में सुनकर बहुत भावुक हुए। मैंने सुबह के सत्र में जब 6 विकेट लिए तभी मुझे अहसास हो गया था कि कि मैं सभी 10 विकेट हासिल कर सकता हूं। मेरे टीम के साथियों में मुझे बहुत उत्साहित किया। सुबह से ही पिच पर टर्न थी और बादल भी छाए हुए थे जिसका फायदा मिला।