Asia Cup 2023: रवि शास्त्री ने एशिया कप के लिए चुनी भारतीय टीम, दो विकेटकीपर को रखा बाहर
Asia Cup 2023: रवि शास्त्र ने एशिया कप 2023 टीम में शुभमन गिल, ईशान किशन और रोहित शर्मा को टॉप ऑर्डर में जगह दी है।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Wed, 16 Aug 2023 06:39:06 PM (IST)
Updated Date: Wed, 16 Aug 2023 06:43:46 PM (IST)
एशिया कप के लिए रवि शास्त्री ने चुनी टीमAsia Cup 2023 Team India Squad: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। हैरानी की बात यह है कि शास्त्री ने एशिया कप से टीम इंडिया के दो विकेटकीपर को बाहर कर दिया है। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 6 टीम हिस्सा लेंगी।
रवि शास्त्री की टीम से दो खिलाड़ी बाहर
रवि शास्त्र ने एशिया कप 2023 टीम में शुभमन गिल, ईशान किशन और रोहित शर्मा को टॉप ऑर्डर में जगह दी है। मध्यक्रम में विराट कोहली, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को जिम्मेदारी दी है। विकेटकीपर की भूमिका के लिए ईशान को चुना है। रवि शास्त्र ने ऑलराउंडर की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के कंधों पर दी है। गेंदबाजों के लिए युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शमी, सिराज और जसप्रीत बुमराह को चुना है। हालांकि पूर्व कोच ने केएल राहुल, संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल नहीं किया है।
Asia Cup Virat Kohli Record: विराट कोहली के नाम है एशिया कप का सबसे बड़ा निजी स्कोर, पाकिस्तान को ऐसे चटाई थी धूल
एशिया कप के लिए रवि शास्त्री द्वारा चुनी गई भारतीय टीम
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।