IND vs PAK मैच की तारीख तय, एसीसी ने जारी किया Asia Cup 2025 का पूरा शेड्यूल
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025(Asia Cup 2025 Schedule Announced) का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले और पूर्व खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार के बाद यह अटकलें थीं कि भारत-पाकिस्तान मैच रद्द हो सकता है।
Publish Date: Sun, 03 Aug 2025 03:28:14 AM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Aug 2025 03:28:14 AM (IST)
एसीसी ने जारी किया Asia Cup 2025 का शेड्यूल।HighLights
- एसीसी ने जारी किया Asia Cup 2025 का शेड्यूल।
- भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख तय हो गई है ।
- इस टूर्नामेंट को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा।
स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025(Asia Cup 2025 Schedule Announced) का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है। सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान(India vs Pakistan Clash) के बीच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक तनाव बना हुआ है, इसी के चलते इस टूर्नामेंट को लेकर भी काफी विवाद बना हुआ है।
क्यों थी असमंजस की स्थिति?
हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले और पूर्व खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार के बाद यह अटकलें थीं कि भारत-पाकिस्तान मैच रद्द हो सकता है। हालांकि, एसीसी ने साफ कर दिया है कि यह मुकाबला तय समय पर होगा।
एशिया कप 2025 का फॉर्मेट
- टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होगा।
- पिछला एशिया कप (2023) वनडे फॉर्मेट में था क्योंकि उसी साल वनडे वर्ल्ड कप हुआ था।
Asia Cup 2025: पूरा शेड्यूल
ग्रुप स्टेज
- 9 सितंबर (मंगलवार): अफगानिस्तान बनाम हॉन्गकॉन्ग – अबू धाबी
- 10 सितंबर (बुधवार): भारत बनाम यूएई – दुबई
- 11 सितंबर (गुरुवार): बांग्लादेश बनाम हॉन्गकॉन्ग – अबू धाबी
- 12 सितंबर (शुक्रवार): पाकिस्तान बनाम ओमान – दुबई
- 13 सितंबर (शनिवार): बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – अबू धाबी
- 14 सितंबर (रविवार): भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई
- 15 सितंबर (सोमवार): यूएई बनाम ओमान – अबू धाबी
- 15 सितंबर (सोमवार): श्रीलंका बनाम हॉन्गकॉन्ग – दुबई
- 16 सितंबर (मंगलवार): बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – दुबई
- 17 सितंबर (बुधवार): पाकिस्तान बनाम यूएई – अबू धाबी
- 18 सितंबर (गुरुवार): श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – दुबई
- 19 सितंबर (शुक्रवार): भारत बनाम ओमान – अबू धाबी
सुपर 4
- 20 सितंबर (शनिवार): ग्रुप बी क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2 – दुबई
- 21 सितंबर (रविवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर 2 – दुबई
- 22 सितंबर (सोमवार): ब्रेक डे
- 23 सितंबर (मंगलवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2 – अबू धाबी
- 24 सितंबर (बुधवार): ग्रुप बी क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर 2 – दुबई
- 25 सितंबर (गुरुवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2 – दुबई
- 26 सितंबर (शुक्रवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर – दुबई
- 27 सितंबर (शनिवार): ब्रेक डे
फाइनल
28 सितंबर (रविवार): फाइनल – दुबई