
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों में उपजी भारी कड़वाहट और राजनीतिक तनाव के बाद अब खेल के मैदान से बड़ी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच बढ़ते गतिरोध के कारण अब न केवल खिलाड़ियों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है, बल्कि विश्व कप के समीकरण भी पूरी तरह बदल गए हैं। यहां इस पूरे घटनाक्रम का विस्तृत विवरण दिया गया है:
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा कड़ा फैसला लेते हुए तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल में खेलने के लिए दी गई अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। यह फैसला बीसीबी के शीर्ष अधिकारियों की बैठक के बाद लिया गया। इसका सीधा मतलब यह है कि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अब मुस्तफिजुर इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले बीसीसीआई ने भी सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर केकेआर (KKR) से मुस्तफिजुर को टीम से बाहर करने को कहा था।
खबरों के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह भी साफ कर दिया है कि उनकी टीम आगामी विश्व कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी। बीसीबी ने पहले सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए आईसीसी (ICC) और बीसीसीआई को पत्र लिखने का विचार किया था, लेकिन बाद में बोर्ड मीटिंग में सर्वसम्मति से भारत न जाने का निर्णय लिया गया। इस फैसले से आईसीसी के टूर्नामेंट शेड्यूल पर गहरा असर पड़ना तय है।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ ODI: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, श्रेयस अय्यर की वापसी, बुमराह-हार्दिक को आराम
बांग्लादेश को अपने शुरुआती मैच कोलकाता और मुंबई जैसे बड़े शहरों में खेलने थे, जिन पर अब अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं:
मौजूदा हालात को देखते हुए भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट संबंध अब उसी राह पर जाते दिख रहे हैं जैसे भारत-पाकिस्तान के संबंध रहे हैं। बीसीसीआई ने भी सुरक्षा कारणों से अपनी टीम के बांग्लादेश दौरे को स्थगित करने का मन बना लिया है और इस पर अंतिम मुहर भारत सरकार की अनुमति के बाद लगेगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में दोनों टीमें द्विपक्षीय सीरीज खेलने के बजाय केवल वैश्विक टूर्नामेंटों (ICC events) में किसी तटस्थ स्थान (Neutral Venue) पर ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आएंगी।