.webp)
स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ बड़े बदलाव करने वाला है। इन बदलावों में खिलाड़ियों की फिटनेस का ध्यान रखने के लिए यो-यो टेस्ट को फिर से लागू किया जाएगा। विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों के परिवारों की मौजूदगी पर रोक रहेगी।
बीसीसीआई का यह कदम भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उठाया गया है। टीम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह से टेस्ट सीरीज हार गई थी। उसके बाद से भारतीय टीम की हर तरफ आलोचना हो रही है। बीसीआई पर कड़े फैसले लेने का दबाव है।
बीसीसीआई खिलाड़ियों की फिटनेस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना चाहती है। यो-यो टेस्ट के हटने के बाद खिलाड़ियों की फिटनेस पर खराब असर पड़ा है। सूत्रों की मानें तो यो-यो टेस्ट हटने का गलत फायदा कुछ खिलाड़ियों ने उठाया।
ये खबर भी पढ़ें- टीम नहीं जा रही, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को जाना होगा पाकिस्तान… जानिए कारण
उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना ही बंद कर दिया। इसका असर पूरी टीम पर पड़ा है। ऐसे में बोर्ड यो-यो टेस्ट को लागू करने पर विचार कर रहा है, जिससे खिलाड़ियों की फिटनेस को फिर से ठीक किया जा सके।

बोर्ड यह विचार कर रहा है कि विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों के परिवारों की मौजूदगी पर रोक लगा जाए। मैच के दौरान परिवार के सदस्यों के शामिल होने से खिलाड़ी का ध्यान खेल से हटता है। वह टीम के साथ घुलमिल नहीं पाते हैं, जिससे सामंजस्य की कमी होती है।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद टीम का मनोबल टूटा हुआ है। अब भारतीय टीम का ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज पर है। इस सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की पैनी नजर रहेगी। अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को 50 ओवर की सीरीज में भी मौका मिल सकता है। इस अवसर को कई खिलाड़ी भुनाना चाहेंगे।