CT 2025 Opening Ceremony: टीम नहीं जा रही, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को जाना होगा पाकिस्तान… जानिए कारण
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने जा रहा है। बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। भारत के सभी मैच दुबई में होंगे।
Publish Date: Wed, 15 Jan 2025 11:42:33 AM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Jan 2025 12:51:42 PM (IST)
कप्तान रोहित शर्मा (फाइल फोटो)HighLights
- 1996 के बाद पाकिस्तान में बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट
- ओपनिंग सेरेमनी की तैयारी में जुटी पाकिस्तान
- अभी तारीख तय नहीं, 16 या 17 Feb को संभव
एजेंसी, मुंबई। पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ओपनिंग सेरेमनी की प्लानिंग भी शुरू कर दी है। अभी तारीख तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि 16 या 17 फरवरी को यह भव्य आयोजन हो सकता है।
परंपरा के अनुसार, ओपनिंग सेरेमनी में सभी टीमों के कप्तान हिस्सा लेते हैं। इसलिए माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान जाएंगे। हालांकि अभी रोहित या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से पुष्टि नहीं की गई है।
![naidunia_image]()
8 टीमें ले रहीं हिस्सा, 23 फरवरी को भारत-पाक महामुकाबला
- टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें शामिल हैं- अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और होस्ट पाकिस्तान।
- पाकिस्तान में 29 साल बाद आईसीसी इंवेंट की वापसी हो रही है। पिछली बार 1996 में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर विश्व कप का आयोजन किया था। पाकिस्तान के अस्थिर हालात इसके जिम्मेदार हैं।
- टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। अधिकांश मैचों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, लेकिन भारत के सभी ग्रुप मैच और पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा।
- यदि भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो यह मुकाबला भी दुबई में ही होगा। भारत फाइनल में नहीं पहुंचता है तो यह लाहौर चैंपियनशिप मैच की मेजबानी करेगा।
- टूर्नामेंट की शुरुआत मेजबान पाकिस्तान के कराची में न्यूजीलैंड से होने वाले मुकाबले के साथ होगी। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होने वाला है।
![naidunia_image]()
यह भी पढ़ें - 14 साल की इरा जाधव ने वनडे में 157 गेंद पर ठोके 346 रन… 563 रन के टारगेट के खिलाफ 19 पर ऑलआउट हो गई विरोधी टीम
किसी भी दिन हो सकता है टीम इंडिया का एलान
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अधिकांश टीमें अपने 15 खिलाड़ियों का एलान कर चुकी हैं, लेकिन भारत ने अब तक टीम घोषित नहीं की है। माना जा रहा है कि किसी भी दिन टीम का एलान हो सकता है।
टीम इंडिया का पिछले कुछ सीरीज में प्रदर्शन खराब रहा है। टीम सिलेक्शन में देरी को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। यह टूर्नामेंट रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर का भी भविष्य तय करेगा।
![naidunia_image]()
यहां भी क्लिक करें - क्या कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर में है अनबन? पढ़ें मीडिया के दावे पर BCCI का जवाब