स्पोर्टस् डेस्क, इंदौर: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच (IND Vs ENG Test) सीरीज खेला जा रहा है। लॉर्ड्स में खेले जा रहें सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन दोनों ही टीमों के प्रमूख खिलाड़ियों को चोटें आयी है। खिलाड़ियों की आयी चोट के कारण दोनों टीमों की परेशानी बढ़ गई है।
बता दें कि IND Vs ENG 3rd Test के पहले ही दिन भारतीय टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को खेलने के दौरान चोट आई है। इसे लेकर आईसीसी की ओर से अपडेट जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि दोनों मैच के दूसरे दिन खेल पाएंगे या नहीं। दोनों ही खिलाड़ियों को लगी चोटें गंभीर नही हैं। ऐसे में दोनों दूसरे दिन का मैच खेल सकते हैं।
पहले दिन बल्लेबाजी करते समय इंग्लैंड टीम के कप्तान को ग्रोइन इंजरी हई थी। जिसका इलाज उन्हें मैदान पर ही दे दिया गया था। वह क्रीच पर लड़खड़ाते हुए दौड़ रहे थे। उन्होंने पहले दिन के खेल में स्टंप्स तक नाबाद 39 रन बनाए थे। जबकि रूट ने 99 बनाए थे। पहले दिन के अंत तक इंग्लैंड का स्कोर 251 पर 4 रहा। ऐसे में स्टोक्स शुक्रवार को अपनी पारी जारी रखेंगे।
वहीं भारतीय टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत को लगे चोट को लेकर भारत के खिलाड़ी चिंतित हैं। बता दें कि पहले दिन के मैच के दौरान पंत को चोट आई थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे। उन्हें वीकेट कीपिंग करने के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। चोट पहले काफी मामूली लग रही थी, मगर इलाज के दौरान पंत को मैदान से बाहर जाना पड़ा। ऐसे में उनके बदले बैक-अप विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने पारी संभाली।
पंत की चोट को लेकर नितीश कुमार रेड्डी ने जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शुक्रवार सुबह आगे के अपडेट दिए जाएंगे। रेड्डी ने कहा,
"ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी-अभी मैदान से आया हूं और मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता। मैंने कुछ नहीं सुना है, लेकिन कल सुबह मैदान पर जाने से पहले हमें और जानकारी मिलेगी।"
यह भी पढ़ें: IND W Vs ENG W T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड से जीती T20I सीरीज, 17 ओवर में चटाई धूल
ऐसे में पहले मैच के दौरान दोनों टीमों के महत्वपूर्ण खिलाड़ी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए फिल्ड से बाहर जाना पड़ा। देखना यह है कि शुक्रवार को दूसरे दिन के मैके के लिए कौन-कौन से खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं।