
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच ने उस समय सबका ध्यान खींचा, जब दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का शतक पूरा होने के बाद स्टैंड में बैठा एक उत्साही प्रशंसक मैदान पर कूद गया। यह रोमांचक मुकाबला भारत ने 17 रनों से जीता था, लेकिन यह घटना मैच की सबसे बड़ी सुर्खियों में से एक बन गई।
कोहली जब अपना शतक पूरा कर जश्न मना रहे थे, तभी विंग 'ए' में बैठा एक फैन, जिसका नाम शोभित मुर्मू है, बाउंड्री की होर्डिंग पार कर मैदान में घुस गया। मुर्मू, जो पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का रहने वाला है, इस दौरान दो बार गिरा, लेकिन हार नहीं मानी और सीधा दौड़कर अपने आइडल विराट कोहली के पास पहुंचा और उनके पैर छूने के लिए उनके पैरों में गिर गया। कोहली ने प्यार से उसे उठाया।
Bro what was that !!!! 😳 pic.twitter.com/1GFmpt8WYU
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) December 1, 2025
इस दौरान, मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शोभित मुर्मू को पकड़ा और ग्राउंड से बाहर ले जाकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शोभित को रातभर थाने में रखा और उससे पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि वह रांची सिर्फ मैच देखने और विराट कोहली से मिलने के जुनून में आया था।
अगले दिन, इस मामले पर डीएसपी हटिया पीके मिश्रा ने बयान दिया कि शोभित को हिरासत में नहीं रखा जा सकता क्योंकि किसी भी पक्ष ने उसके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया है। डीएसपी ने कहा, "वह बच्चा है और विराट कोहली से मिलने के लिए जोश-जोश में कूद गया जो गलत है।" डीएसपी के इस बयान के आधार पर, शोभित मुर्मू को पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया है और वह संभवतः वापस पश्चिम बंगाल लौट गए होंगे। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ, जिसने एक क्रिकेट फैन की दीवानगी को दर्शाया।
इसे भी पढ़ें... Hardik Pandya Comeback: हार्दिक पांड्या फिट, साउथ अफ्रीका T20 सीरीज से पहले दमदार वापसी को तैयार