
स्पोर्ट्स डेस्क। दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर खेले जा रहे U19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए समीर ने महज 113 गेंदों में 172 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली।
समीर की इस पारी की सबसे खास बात इसकी आक्रामकता रही। उन्होंने मात्र 71 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और उसके बाद और भी घातक हो गए। अपनी पारी में उन्होंने 17 चौके और 9 छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने सामी असलम के 2012 के रिकॉर्ड (134 रन) को ध्वस्त कर दिया। समीर अब U19 एशिया कप फाइनल के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले और 150+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
2 दिसंबर 2006 को मुल्तान में जन्मे समीर एक क्रिकेटिंग बैकग्राउंड से आते हैं।
पारिवारिक जुड़ाव: उनके बड़े भाई अराफात मिन्हास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और PSL के जाने-माने खिलाड़ी हैं।
डेब्यू का जलवा: समीर ने अपने डेब्यू मैच में ही मलेशिया के खिलाफ 177* रनों की पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।
समीर की इस 'पावर हिटिंग' ने भारतीय टीम की रणनीति को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। हाई-वोल्टेज फाइनल में इतने बड़े स्कोर ने न केवल पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है, बल्कि समीर को पाकिस्तान क्रिकेट के 'फ्यूचर स्टार' के रूप में भी स्थापित कर दिया है।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: चोट, फॉर्म या खराब टाइमिंग, शुभमन गिल के बाहर होने की क्या है बड़ी वजह? जानें इनसाइड स्टोरी