
स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप-2026 के लिए टीम इंडिया के ऐलान ने क्रिकेट गलियारों में हलचल मचा दी है। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने शनिवार को मुंबई में 15 सदस्यीय टीम घोषित की, लेकिन सबसे चौंकाने वाला फैसला उप-कप्तान शुभमन गिल को बाहर करना रहा।
टीम चयन से कुछ घंटे पहले तक गिल अहमदाबाद में टीम के साथ मौजूद थे, जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम की थी। हालांकि, सीरीज के आखिरी मुकाबले में गिल चोट के कारण नहीं खेल पाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक चोट गंभीर नहीं थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता था।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गिल को इंजेक्शन देकर खिलाने का विकल्प भी सामने आया था, लेकिन आगे की सीरीज और वर्कलोड को देखते हुए यह फैसला टाल दिया गया। सूत्रों का कहना है कि यह पूरी तरह एहतियाती कदम था, क्योंकि चोट छोटी थी और किसी तरह का फ्रैक्चर नहीं पाया गया।
इसी बीच टीम के थिंक-टैंक में ओपनिंग को लेकर चर्चा तेज हो गई। लखनऊ में खेले जाने वाले चौथे टी20 से पहले संजू सैमसन को मौका देने पर विचार हुआ। बारिश के कारण लखनऊ मैच रद्द हुआ, लेकिन अहमदाबाद में संजू को ओपनिंग का मौका मिला और उन्होंने इसे दोनों हाथों से भुनाया।
संजू ने 22 गेंदों पर 37 रन की तेज पारी खेली और अभिषेक शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। यही पारी निर्णायक साबित हुई। चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को लगा कि टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग के लिए संजू ज्यादा मुफीद विकल्प हैं।
गिल का हालिया टी20 ट्रैक रिकॉर्ड भी उनके खिलाफ गया। वह टी20 वर्ल्ड कप-2024 में केवल रिजर्व खिलाड़ी थे और टूर्नामेंट के बीच ही रिलीज कर दिए गए थे। इसके बाद एशिया कप में उनकी वापसी उप-कप्तान के तौर पर हुई, जिसने कई सवाल खड़े किए। मौजूदा सीरीज में भी फॉर्म उनके पक्ष में नहीं रही।
दूसरी ओर, संजू लंबे समय से इनफॉर्म थे, लेकिन पहले उन्हें मिडिल ऑर्डर में उतारा गया, जहां वह सहज नहीं दिखे और प्लेइंग-11 से बाहर हो गए। अहमदाबाद में ओपनिंग करते ही तस्वीर बदल गई।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: सूर्या की सेना का एलान, अक्षर बने उपकप्तान, गिल की छुट्टी और ईशान किशन की वापसी
संजू के ओपनिंग में फिट बैठने से टीम को संतुलन का फायदा मिला है। इससे मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह जैसे फिनिशर को शामिल करने की गुंजाइश बनती है, जबकि बैकअप ओपनर-विकेटकीपर के तौर पर इनफॉर्म ईशान किशन मजबूत विकल्प माने जा रहे हैं।
कुल मिलाकर, चयनकर्ताओं ने फॉर्म और टीम संयोजन को प्राथमिकता दी और यही वजह रही कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में शुभमन गिल को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।