
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 124 रन का लक्ष्य चेज न कर पाने के कारण हार गई। टेस्ट इतिहास में यह पहली घटना है जब टीम इंडिया ने अपने घर में 125 या उससे कम का लक्ष्य हासिल नहीं किया। भारत 93 रन पर ऑलआउट हो गया। यह हार और भी चौंकाने वाली इसलिए है क्योंकि ईडन गार्डन्स में भारत पिछले 13 साल से अपराजित था। आखिरी बार 2012 में इंग्लैंड ने यहां भारत को हराया था।
टेस्ट क्रिकेट में भारत दूसरी बार 125 से कम टारगेट चेज नहीं कर पाया। इससे पहले 1997 में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज ने भारत को 120 रन का लक्ष्य भी नहीं हासिल करने दिया था।
भारतीय टीम घर में 15 साल बाद साउथ अफ्रीका से टेस्ट मैच हारी है। पिछली बार 2010 नागपुर टेस्ट में प्रोटियाज ने भारत को शिकस्त दी थी।
साउथ अफ्रीका ने ईडन गार्डन्स में इतिहास रच दिया। टीम ने यहां सबसे छोटा टोटल 124 रन सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इससे पहले 1972 में भारत ने 192 रन का स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ बचाया था। भारत में ओवरऑल यह दूसरा सबसे छोटा लक्ष्य है जिसे किसी टीम ने बचाया है। वानखेड़े में 2004 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रन डिफेंड किए थे।
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का टेस्ट में अजेय रिकॉर्ड कायम रहा। उनकी कप्तानी में टीम ने अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। बावुमा ने 11 में से 10 टेस्ट जीते हैं और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: साइमन हार्मर के आगे टीम इंडिया का सरेंडर, कोलकाता टेस्ट में मिली 30 रनों से हार
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कोलकाता टेस्ट में 4 विकेट लिए और इस साल उनके कुल विकेट 41 हो गए। वे अब केवल 1 विकेट पीछे हैं जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी से, जिनके नाम 42 विकेट हैं।