मल्टीमीडिया डेस्क। India vs Bangladesh 3rd T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को नागपुर में तीसरा और निर्णायक इंटरनेशनल टी20 मैच खेला जाएगा। रोहित शर्मा ने राजकोट टी20 में कप्तानी पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाकर सीरीज में 1-1 की बराबरी दिलाई थी। रोहित ने इस मैच में छक्कों की झड़ी लगाई थी और भारत के इस सिक्सर किंग के पास रविवार को एक और खास मुकाम हासिल करने का मौका है।
रोहित ने राजकोट टी20 मैच में 43 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 85 रन बनााकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित 348 मैचों में 398 छक्के लगाकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है। वे इस मामले में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मॅक्कुलम की बराबरी पर है जिन्होंने 432 मैचों में 398 छक्के जड़े थे। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 530 मैचों में 534 छक्कों के साथ इस लिस्ट में पहले और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी 508 मैचों में 476 छक्के लगाकर दूसरे स्थान पर है। भारत के महेंद्रसिंह धोनी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। वे 538 मैचों में 359 छक्के लगा चुके हैं।
रोहित के पास 400 छक्के पूरे करने का मौका :
रोहित के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के पूरे करने का मौका है और वे इस मंजिल से मात्र दो कदम दूर हैं। वे जिस तरह के फॉर्म में हैं उसे देखते हुए उनके नागपुर में इस मंजिल को हासिल करने के पूरे अवसर हैं। वे 30 टेस्ट मैचों में 51 छक्के जड़ चुके हैं। उन्होंने 218 वनडे मैचों में 232 छक्के लगाए हैं जबकि उनके नाम 100 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 115 छक्के दर्ज हैं।
हिट मैन भारत में नंबर वन
रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 398 छक्के लगाकर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में पहले क्रम पर है। इस मामले में पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी दूसरे क्रम पर है जिन्होंने 538 मैचों में 359 छक्के लगाए हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर 664 मैचों में 264 छक्के लगाकर तीसरे और युवराज सिंह 402 मैचों में 251 छक्के लगाकर चौथे क्रम पर हैं। सौरव गांगुली 424 मैचों में 247 छक्के लगाकर भारतीय बल्लेबाजों में पांचवें क्रम पर है।