India vs England 4th Test Match: भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट कल से… जानिए ओल्ड ट्रेफर्ड की वेदर और पिच रिपोर्ट
India vs England: इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था, जबकि भारत ने एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली थी। इंग्लैंड दूसरी बार सीरीज में 2-1 से आगे है। युवा टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर टेस्ट अहम होने जा रहा है।
Publish Date: Tue, 22 Jul 2025 02:11:31 PM (IST)
Updated Date: Tue, 22 Jul 2025 02:11:31 PM (IST)
HighLights
- 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे है टीम इंडिया
- मौसम विभाग के मुताबिक, टेस्ट के दौरान बारिश संभव
- लंदन के मुकाबले ठंड ज्यादा रहेगी, बल्लेबाजी मुश्किल
एजेंसी, मैनचेस्टर। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट (India vs England 4th Test Match) बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है।
इंग्लैंड की टीम ने अपने 11 खिलाड़ियों का एलान कर दिया है, जबकि टीम इंडिया मैनेजमेंट को खिलाड़ियों की चोट से जूझना पड़ रहा है। नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं, जबकि अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर रहेंगे। तेज गेंदबाज आकाश दीप भी कमर में चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
वहीं, बेन स्टोक्स की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है, जिसमें सिर्फ एक बदलाव किया गया है। शोएब बशीर की जगह लियाम लॉसन को टीम में शामिल किया गया है। बशीर तीसरे टेस्ट में लगी उंगली की चोट के कारण बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।
All you need to know about the ENG vs IND 4th Test at Old Trafford in Manchester
- चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। टॉस भारतीय 3:00 बजे निर्धारित किया गया है। सीधा प्रसारण JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी सीधा प्रसारण होगा।
- मौसम विभाग के अनुसार, मैनचेस्टर का मौसम लंदन के मुकाबले काफी ठंडा रहेगा। पांच दिवसीय मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका है। तापमान 14 डिग्री से 23 सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
- मैनचेस्टर का विकेट अपनी तेज गति और अतिरिक्त उछाल के लिए जाना जाता रहा है। हालांकि, हाल के वर्षों में यह एक धीमी गति वाला मैदान बन गया है। फिर भी, बारिश की आशंका के बीच पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल हो सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर