Rishabh Pant On Sunil Gavaskar: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमें इस सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले में खेल रही हैं। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने पहले पारी में 471 रन बनाए।
टीम के लिए तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े, जिनमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम शामिल है। पंत ने मैच के दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया। उन्होंने जैसे ही शतक पूरा किया, वैसे ही मैच में कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनकी जमकर तारीफ की।
कुछ महीने पहले पंत को लताड़ने वाले गावस्कर ने अब उनकी तारीफ में सुपर्ब, सुपर्ब, सुपर्ब कहा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जब पंत ने कई बार गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया तो कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे गावस्कर ने उन पर भड़कते हुए स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड कह दिया था। लेकिन अब पंत ने अपने प्रदर्शन से इस दिग्गज की तारीफ पाकर साबित कर दिया है कि वह गलतियों से भी सीखते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दोनों टीमों ने क्यों पहनी काली पट्टी, तीसरे दिन के खेल से पहले स्टेडियम में तालियों की गूंज
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिग्गज भारतीय चेतेश्वर पुजारा को दिए इंटरव्यू में पंत ने गावस्कर के उनकी तारीफ करने पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि जब आपकी इस तरह तारीफ होती है तो अच्छा लगता है। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अपनी बैटिंग पर काफी काम किया है। पुजारा ने इसके बाद उनसे पूछा कि स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड से सुपर्ब, सुपर्ब, सुपर्ब आया है। तो आपकी क्या फीलिंग थी।
इस पर पंत ने कहा, 'फीलिंग तो वही है जो आपको भी है इस समय। बहुत अच्छा लगता है, जब आप अपनी मेहनत पर काम करते हो। जो सेटबैक है उसको कमबैक में चेंज करते हो। मेरे मन में वही वाला थॉट प्रोसेस था। मैंने करा होगा ऐसा, लेकिन सौभाग्य से मैं उसको चेंज कर पाया वैसा। कड़ी मेहनत करके, फोकस और अनुशासन रख के। तो वो बहुत रोमांचक पल था मेरे लिए। यह बहुत अच्छा लगता है जब आप अपनी कमजोरियों पर काम करते हैं और असफलताओं को वापसी में बदलते हैं।'
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट में इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह ने हमेशा दी अंग्रेजों को मात, देखें उनके शानदार रिकॉर्ड