स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak Cricket Match) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप (Asia Cup 2025) के तहत भिड़ रहे है।
अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद भारत के दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा भी आउट हो गए। उन्होंने कुल 13 गेंदों में 31 रन बनाए और फहीम के शिकार बने।
भारत को पहला झटका लग गया है। सैम अयूब ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल को अपनी बेहतरीन फिरकी में फंसा लिया और स्टम्प करा दिया।
भारत ने पाकिस्तान को 127 रन पर रोक दिया है। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के नौ बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
कुलदीप यादव ने कुल तीन विकेट लिए वहीं, अक्षर और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। हार्दिक और वरुण के हिस्से एक-एक विकेट आए। पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक 40 रन साहिबजादा फरहान ने बनाए।
- कुलदीप यादव ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद नवाज को LBW कर दिया। मोहम्मद नवाज ने रिव्यू लिया जो उन्हें बचा नहीं सका। इससे पहले वाली गेंद पर हसन नवाज को पवेलियन लौटाया था।
- अक्षर पटेल ने अपने दूसरे ओवर में भी जादू बरकरार रखा है। उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को तीन रन पर आउट किया।
- भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने फखर जमान को अपने जाल में फंसाया और 17 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। पाकिस्तान के अगले बल्लेबाज सलमान आगा आए।
- पाकिस्तान ने पांच ओवरकी समाप्ति पर दो विकेट के नुकसान पर 34 रन जोड़ लिए है।
- भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को चलता किया। अयूब बिना खाता खोले आउट हो गए।
- वहीं, अगले ही ओवर में भारत के सलामी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हारिस को तीन रन के निजी स्कोर पर आउट किया। बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
PAK - 7/2 (2)
भारत (Playing-11): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान (Playing-11): साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद
दुबई का मौसम सामान्यतः गर्म रहता है और सितंबर में भी पारा ऊंचा चढ़ा रहता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, 14 सितंबर को दिन में तापमान 39 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि उमस 44 डिग्री तक रहने की संभावना है। मैच हालांकि रात में होगा, जिससे थोड़ी राहत मिलेगी। रात के समय तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। अच्छी खबर यह है कि बारिश से मुकाबले पर किसी तरह का संकट नहीं दिख रहा है।
दुबई पुलिस और इवेंट्स सिक्योरिटी कमेटी ने इस मुकाबले से पहले कड़े दिशानिर्देश जारी किए गए। किसी भी फैन द्वारा हिंसा भड़काने या खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को खतरे में डालने पर तीन महीने की जेल और 30,000 दिरहम (लगभग 7.2 लाख रुपये) तक जुर्माने का प्रावधान है। सुरक्षा इंतज़ाम चाक-चौबंद रहेंगे ताकि मैदान पर सिर्फ क्रिकेट ही चमके।
इसे भी पढ़ें... IND vs PAK Weather Report: भारत-पाक मैच में बारिश बन सकती है विलेन! महामुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल