
खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SL T20I Probable XI: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे का आगाज 27 जुलाई से होगा।
भारत और श्रीलंका के बीच पहले तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। यह मुकाबले पल्लेकेले में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंप दी है। इस सीरीज के साथ गौतम गंभीर कोचिंग में डेब्यू करेंगे। बतौर मुख्य होड उनका पहला दौरा है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता है। इसके बाद रोहित, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। वर्ल्ड कप में हिटमैन और किंग कोहली ओपनिंग करने उतरे थे।
अब इन सीनियर खिलाड़ियों के बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे। इन दोनों युवा बल्लेबाजों ने जिम्ब्बाब्वे दौरे के आखिरी तीन मैचों में ओपनिंग की थी। अब श्रीलंका के खिलाफ शुभमन और यशस्वी ओपनिंग का मोर्चा संभाल सकते हैं।
नंबर 3 पर ऋषभ पंत का आना तय है। सूर्यकुमार चौथे नंबर पर मोर्चा संभालेंगे। इसके बाद हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह और शिवम दुबे उतर सकते हैं। तेज गेंदबाजी का जिम्मा अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज संभालेंगे। तीसरे पेसर हार्दिक रहेंगे। स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई अपनी फिरकी का जादू दिखा सकते हैं। रवि की जगह वाशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।
शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें-
IND Vs SL T20I Live Streaming: 27 जुलाई को भारत बनाम श्रीलंका का पहला टी20 मैच, यहां देख सकेंगे लाइव
नए हेड कोच और नए कप्तान के साथ श्रीलंका पहुंची Team India, टी20 सीरीज फतह करने को पूरी तैयार