IPL 2025 Final Date: आईपीएल शेड्यूल का हुआ खुलासा, पढ़ें कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मैच
आईपीएल 2025 का शेड्यूल बदलकर 21 मार्च से शुरू होगा, और फाइनल 25 मई को होगा। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में क्वार्टर फाइनल होंगे, जबकि फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा। वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए चार वेन्यू चुने गए हैं।
Publish Date: Mon, 13 Jan 2025 12:39:57 PM (IST)
Updated Date: Mon, 13 Jan 2025 01:36:50 PM (IST)
आईपीएल 2025 के शेड्यूल की जानकारी बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी। (फाइल फोटो)HighLights
- हैदराबाद में खेले जाएंगे दो क्वार्टर फाइनल।
- ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 का फाइनल।
- WPL 2025 के लिए चार वेन्यू तय किए गए।
स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेड्यूल में बदलाव हो गया है, जिसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कर दी है। इस बड़े अपडेट के अनुसार टूर्नामेंट अब 14 मार्च की जगह 21 मार्च से शुरू होगा।
इसके साथ ही आईपीएल के फाइनल और प्लेऑफ के वेन्यू को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है। भारतीय
आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल
21 मार्च को आईपीएल 2025 का पहला मैच खेला जाएगा। इसके फाइनल मैच का आयोजन 25 मई को होगा। पहले इसकी शुरुआत 14 मार्च से होनी थी, लेकिन फिर शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया।
हैदराबाद को मिला बड़ा मौका
![naidunia_image]()
राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद को इस बार आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में एक बड़ा मौका दिया गया है, क्योंकि हैदराबाद की टीम 2024 फाइनल में पहुंची थी। पहले दो क्वार्टर फाइनल मैच यहीं पर होंगे। यह स्टेडियम पिछले कुछ सालों में अपनी बेहतरीन मैचों के आयोजन के लिए सुर्खियों में रहा है।
ये भी पढ़ें- कपिल देव की मां ने बचाई उसकी जिंदगी, मैं उसको गोली मार देता... युवराज सिंह के पिता का चौंकाने वाला खुलासा
कोलकाता में खेला जाएगा फाइनल
- आईपीएल 2024 का फाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ था, जिसमें केकेआर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की थी।
- 2024 में कप जीतने के कारण आईपीएल 2025 का फाइनल कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स होगा। इसके साथ ही यहां प्लेऑफ मैच भी खेले जाएंगे।
वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 की योजना
- इसके अलावा वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार WPL के लिए चार वेन्यू चुने जाएंगे।
- मुंबई, लखनऊ, बैंगलोर और वडोदरा में मैच खेले जाएंगे। हालांकि WPL 2025 की तारीखों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं मिला है।