
स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में क्रिकेट करियर के दिनों से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे किए। योगराज ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम से उस समय के कप्तान कपिल देव ने बाहर कर दिया था। वह बहुत गुस्से में थे। वह बदला लेना चाहते थे।
योगराज सिंह ने अपने परिवार से कहा था कि वह कपिल देव से सवाल करेंगे कि आखिर उन्हें क्यों निकाला। मेरी प्लानिंग थी कि मैं कपिल देव को मार डालूं, लेकिन वह अपनी मां के साथ घर से बाहर आए। यह देख मेरा मन बदल गया। मैंने कपिल देव को छोड़ दिया।

इस विश्वासघात के बाद योगराज सिंह काफी निराश हो गए थे। उन्होंने कहा कि उस समय मैंने फैसला किया कि मैं क्रिकेट नहीं खेलूंगा। अब मेरा बेटा युवराज खेलेगा। यह निर्णय उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ था, जिसने उनके करियर और उनके परिवार के भविष्य को प्रभावित किया था।
योगराज सिंह ने 2011 के एकदिवसीय विश्व कप के बाद एक मजाकिया टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि अब युवराज सिंह का बेटा विश्व कप विजेता है। योगराज ने इसके साथ एक पेपर कटिंग भेजी थी, जिसमें यह दिखाया गया था कि उनके बेटे ने कपिल देव से बेहतर प्रदर्शन किया है।