स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर (IPL 2025): आईपीएल का 18वां संस्करण शुरू होने में अब चंद दिन बचे हैं। इस बीच, अक्षर पटेल को दिल्ली की टीम का कप्तान घोषित किया गया है। इसके साथ ही सभी 10 टीमों के कप्तानों के नाम सामने आ गए हैं।
पैट कमिंस इस सीजन में एकमात्र विदेशी कप्तान हैं। अन्य 9 कप्तान भारतीय हैं। रजत पाटीदार फरवरी 2025 में आरसीबी के कप्तान घोषित किए गए थे। अजिंक्य रहाणे गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कप्तानी करेंगे, जबकि वेंकटेश अय्यर उनके डिप्टी होंगे।
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी करेंगे। श्रेयस अय्यर, जिन्होंने आईपीएल 2024 में केकेआर को अपना तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया, अब पंजाब के रंग में दिखाई देंगे।
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। इस सीजन के 13 शहरों में 74 मुकाबले खेले जाएंगे। और इनमें 12 डबल-हेडर शामिल हैं।
दोपहर के खेल भारतीय समयानुसार दोपहर 03.30 बजे शुरू होंगे, जबकि शाम के मुकाबलों का समय 07.30 बजे है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा।
12 डबल-हेडर डे में से पहला दिन 23 मार्च है, जब हैदराबाद में दोपहर के खेल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। इसके बाद शाम को सीएसके और मुंबई इंडियंस के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
यहां भी क्लिक करें - स्टेडियम से उठाइए आईपीएल का Live मजा, पढ़ें कैसे करें ऑनलाइन टिकट बुक
टीम के प्रदर्शन में कप्तान के साथ ही कोच की भी बड़ी जिम्मेदारी होती है। इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर हैं, जबकि जहीर खान मेंटर हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ हैं। डेनियल विटोरी सनराइजर्स हैदराबाद के कोच भी भूमिका निभा रहे हैं।
इसी तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एंडी फ्लावर, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए स्टीफन फ्लेमिंग, पंजाब किंग्स के लिए रिकी पोंटिंग, मुंबई इंडियंस के लिए महेला जयवर्धने, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चंद्रकांत पंडित, गुजरात टाइटन्स के लिए आशीष नेहरा और दिल्ली कैपिटल्स के लिए हेमांग बदानी बतौर कोच सेवाएं दे रहे हैं।
यहां भी क्लिक करें - आईपीएल शेड्यूल का हुआ खुलासा, पढ़ें कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मैच