खेल प्रतिनिधि, नईदुनिया, ग्वालियर: मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में ग्वालियर चीताज ने लय पकड़ ली है। माधवराव सिंधिया स्टेडियम में मंगलवार की शाम चीताज की टीम ने बुंदेलखंड बुल्स को 46 रन से हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
बता दें, जहां ग्वालियर के सूरज यादव और रिषभ चौहान ने बल्ले से आतिशी प्रदर्शन किया, वहीं मंगेश यादव ने आलराउंड प्रदर्शन कर टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई। इस हार के साथ ही बुंदेलखंड की टीम के खाते में हार की हैट्रिक दर्ज हो गई है। जीत के लिए मिले 209 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए बुंदेलखंड बुल्स 19 ओवर में 162 रन बनाकर आलआउट हो गई। 38 गेंदों में 6 चौके, 6 छक्का की मदद से 69 रनों की जोरदार पारी खेलने वाले सूरज यादव प्लेयर आफ द मैच रहे। चीताज अपना पांचवां लीग मैच गुरुवार को इंदौर पिंक पैंथर्स के साथ खेलेगी।
पार्थ साहनी की अगुवाई में ग्वालियर चीताज ने हर्ष गवली की बुंदेलखंड बुल्स के खिलाफ टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। ओपनर सूरज यादव ने मैदान पर आते ही अपना रौद्र रूप दिखा दिया। दाएं हाथ के इस ओपनर ने महज 29 गेंदों में पचास पूरा किया और 69 रनों की विस्फोटक पारी खेली। सूरज ने आतिशी पारी में 6 चौके, 6 छक्के जड़े। उन्होंने पार्थ चौधरी (22) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत आधार दिया।
बीच के ओवरों में थोड़ी रफ्तार जरूर धीमी हुई, लेकिन रिषभ चौहान ने बीते मैच की लय को बरकरार रखते हुए फिर कमाल कर दिया। उन्होंने महज 19 गेंदों पर दो चौके और चार गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए और टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। रिषभ ने बीते दिन जबलपुर रायल लायंस के खिलाफ नाबाद 93 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।
पारी के अंत में मंगेश यादव ने महज 6 गेंदों पर 24 रन ठोकते हुए विपक्षी गेंदबाज़ों की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जमाए। इस तरह ग्वालियर ने निर्धारित 20 ओवरों में 208 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बुंदेलखंड बुल्स के सफल गेंदबाज विवेक शर्मा रहे जिन्होंने 19 रन देकर चार खिलाड़ी पवेलियन लौटाए।
रघुवंशी की सटीकता गेंदबाज़ी में भी ग्वालियर के खिलाड़ी छाए रहे। मंगेश यादव ने जहां बल्ले से कहर बरपाया, वहीं गेंद से भी करिश्मा दिखाया। उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। आकाश रघुवंशी ने तीन ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए और बुंदेलखंड की रीढ़ तोड़ दी। अन्य गेंदबाजों अजय मिश्रा को 2 और पार्थ साहनी व अर्पित पटेल को 1-1 विकेट मिला।
209 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बुंदेलखंड बुल्स की शुरुआत तेज रही, लेकिन स्थिर नहीं। करन ताहिलयानी ने 17 गेंदों में 29 रन बनाए, लेकिन पांचवें ओवर में आउट होकर दबाव बढ़ा गए। उन्हें आकाश रघुवंशी ने कप्तान के हाथों कैच कराकर आउट किया। दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक पाठक भी रंग में नहीं दिखे और 15 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी ने ICC पर उठाए सवाल, जल्द कहेंगे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा
पहले सीजन में जबलपुर टीम सदस्य रहे अभिषेक कई आकर्षक पारियां देखने को मिली थी। हालात बिगड़ते देख कप्तान हर्ष गवली ने एक छोर संभाला और कप्तानी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 70 रन बनाए। उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला और टीम 19.2 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई। निचलेक्रम में शांतानु रघुवंशी 14, शुभम कैथवास 11 रन ही बना सके।
एमपीएल-2 का 11वां मुकाबला उम्मीदों और उत्साह से भरा था, लेकिन मौसम ने एक बार फिर खेल में खलल डाल दी। भोपाल लेपर्ड्स और रीवा जैगुआर्स के बीच खेला जा रहा मैच लगातार बारिश के चलते रद करना पड़ा और दोनों टीमों को अंक साझा करने पड़े। ये इस सीजन में भोपाल का दूसरा मैच है जो बारिश की भेंट चढ़ा।
बारिश ने भले ही मैच को अधूरा छोड़ा, लेकिन अनिकेत वर्मा की तूफानी बल्लेबाजी ने क्रिकेटप्रेमियों के दिल जीत लिए। जब तक खेल रुका, तब तक भोपाल ने 15.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए थे। अनिकेत 46 गेंदों पर 91 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद थे। उनकी इस शानदार पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: करुण नायर का चौंकाने वाला खुलासा, बताया किसने दी थी संन्यास की सलाह
इससे पहले जैगुआर्स के रामवीर गुर्जर ने दूसरी ही गेंद पर पिछले मैच के हीरो शिवांग कुमार (0) को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद तीसरे ओवर में उन्होंने यश दुबे (9) को भी चलता किया। भोपाल ने पावरप्ले में ही 43 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। ऐसे मुश्किल समय में अनिकेत वर्मा और हिमांशु शिंदे (46) ने जिम्मेदारी उठाई और चौथे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी कर डाली।