PAK vs BAN: नई दिल्ली। एशिया कप में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा मैच के दौरान अचानक फ्लड लाइट की बंद हो गईं। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तान की किरकिरी कर डाली। किसी ने लिखा बिल नहीं भरा क्या तो किसी ने लिखा पहले बिजली का बिल भरो और मैच चालू करवाओ। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 193 का स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। इस दौरान पाकिस्तानी बालर जब 5वां ओवर डाल रहे थे, तभी स्टेडियम की फ्लड लाइट ही बंद हो गई। इसकी वजह से यह मैच रोकना पड़ा। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड द्वारा द्वारा सही तरीके से लाइट की व्यवस्था भी नहीं करवाए जाने पर क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर मजाक उड़ा रहे हैं।
Bhai bill bharo aur match chalu karvao#PAKvBAN
— Bharat First 𝕏 (@yogjan15) September 6, 2023
Pakistan को बिजली बिल भर देना चाहिये, ऐसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेज्जती कराना ठीक नही है।#AsiaCup2023 #PakvsBan #PAKvBAN #BANvPAK #WorldCup2023 https://t.co/uwVsyGgOiJ pic.twitter.com/tDIYX5qNrJ
— 𝑮𝒂𝒖𝒓𝒂𝒗 𝑹𝒂𝒊 (@IacGaurav) September 6, 2023
एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले में चलते मैच के दौरान अचानक लाइट के चले जाने से क्रिकेट प्रेमी भी हैरान हो गए। चलते मैच में अचानक फ्लड लाइट का चला जाना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हालात भी बयां करता है। फ्लड लाइट अचानक कैसे बंद हो गई इसका कारण तो अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन इसमें पीसीबी द्वारा मैच की तैयारी को लेकर की गई बड़ी लापरवाही सामने आ गई है।
Floodlight failure 😂😂
Pakistan ki yahi aukaat hai, @TheRealPCB 😂 #PAKvBAN
— Radhey Ram (@RadheyRam154861) September 6, 2023
Floodlight stops play #PAKvBAN pic.twitter.com/WTGJ264bUB
— Mohdyasir (@Mohdyasir6911) September 6, 2023