स्पोर्ट्स डेस्क। भारत से करारी शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब मैदान से बाहर भी सुर्खियों में है। हार की कसक से ज्यादा पाकिस्तान इस बात से नाराज दिखा कि मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इसी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और यहां तक कह दिया है कि उनकी मांगें न मानी गईं तो अगला मुकाबला नहीं खेलेंगे।
पीसीबी ने सोमवार को आईसीसी मैच रैफरी एंडी पायक्राफ्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया। बोर्ड ने आईसीसी से पायक्राफ्ट को तुरंत एशिया कप से हटाने की मांग की है। यही नहीं, बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि पीसीबी ने क्रिकेट की भावना से जुड़े एमसीसी के नियमों और आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन को लेकर औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने अपनी शिकायत को और आगे बढ़ाते हुए चेतावनी दी है कि अगर आईसीसी उनकी बात नहीं मानता, तो पाकिस्तान अपना अगला मैच खेलने से इंकार कर सकता है। पाकिस्तान को 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ उतरना है और इस मुकाबले के लिए भी एंडी पायक्राफ्ट ही मैच रैफरी नियुक्त हैं।
यह भी पढ़ें- Ind vs Pak Asia Cup 2025 : भारत ने पाक को 7 विकेट से चटाई धूल... जानें भारत के जीत के पांच कारण
पाकिस्तान का आरोप है कि भारतीय खिलाड़ियों का मैच के बाद हाथ नहीं मिलाना खेल भावना के खिलाफ है। टीम मैनेजर नदीद चीमा ने भी इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि यह व्यवहार खेल की भावना के विपरीत है। विरोध जताने के लिए पाकिस्तान ने अपने कप्तान को मैच के बाद होने वाले आधिकारिक समारोह में नहीं भेजा।