स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर: WI vs PAK ODI सीरीज में पाकिस्तान को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। सीरीज के तीसरे मैच में पाकिस्तान की टीम को बहुत ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान की टीम को 202 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है। ऐसे में पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास की यह चौथी सबसे बड़ी हार है।
बता दें कि साल 1991 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब पाकिस्तान वेस्टइंडीज की टीम से कोई वनडे सीरीज हारी है। इस मैच में जीत का श्रेय कप्तान शाई होप और पेसर जेडन सील्स को जाता है। जेडन सील्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान के बैटिंग लाइन-अप की धज्जियां उड़ाकर रख दी।
WI vs PAK सीरीज के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले बैटिंग करने उतरी, उनकी शुरुआत खराब रही। वेस्टइंडीज ने शुरुआत में ही 3 विकेट खो दिए। हालांकि उसके बाद कप्तान शाई होप ने पारी संभाली और 120 रन बनाकर टीम को 294 रनों के मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया। जबकी पाकिस्तान की टीम रनों का पीछा करते हुए सिर्फ 92 रनों पर ही सिमटकर रह गई।
बता दें कि मैच में पाकिस्तान की टीम ने बहुत ही शर्मनाक प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के 5 खिलाड़ियों ने अपना खाता भी नहीं खोला। 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। जेडन सील्स ने 6 विकेट झटके और पाकिस्तान का पूरा बैटिंग लाइन-अप तबाह कर दिया।
यह भी पढ़ें: Sanju Samson के राजस्थान छोड़ने की असली वजह सामने आई, CSK के इस पूर्व स्टार का बड़ा खुलासा
पाकिस्तान की टीम 30वें ओवर के दूसरे गेंद पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की टीम ने 202 रनों से करारी पाकिस्तान को हार दी। जिसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ यह वेस्टइडीज की सबसे बड़ी जीत बन गई है। पिछले 34 सालों में पहली बार वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में हराया है।