स्पोर्ट डेस्क, इंदौर। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का मानना है कि संजू सैमसन(Sanju Samson) के राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) छोड़ने के पीछे रियान पराग( Riyan Parag) की कप्तानी बड़ी वजह हो सकती है। आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों में सैमसन के चोटिल होने के दौरान पराग ने टीम की कमान संभाली थी और अब वह कप्तानी के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।
बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे लगता है, रियान पराग ही इसकी वजह हैं। अगर आप उन्हें कप्तान बनाते हैं, तो सैमसन जैसे खिलाड़ी का रुकना मुश्किल हो जाता है।"
क्या कहा बद्रीनाथ ने
चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) के पूर्व खिलाड़ी बद्रीनाथ ने यह भी कहा कि एमएस धोनी के रिप्लेसमेंट के रूप में आने के बावजूद सैमसन के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। उनके अनुसार, सैमसन टॉप तीन या चार पोज़ीशन पर बेहतर खेलते हैं, जबकि सीएसके के इन स्लॉट्स में पहले से ही आयुष महात्रे, रुतुराज गायकवाड़ और डेवाल्ड ब्रेविस मौजूद हैं।
कप्तानी को लेकर उन्होंने कहा, "चेन्नई ने रुतुराज गायकवाड़ को सपोर्ट किया है। ऐसे में अब सैमसन को कप्तानी देना रुतुराज के लिए ठीक संदेश नहीं होगा। एमएस धोनी कप्तानी करें या नहीं, गायकवाड़ ही कप्तान रहेंगे।" बद्रीनाथ का मानना है कि यही कारण है कि सीएसके सैमसन को लेने पर अभी भी विचार कर रही है।
इसे भी पढ़ें- क्या MS Dhoni खेलेंगे IPL 2026? फैन के सवाल पर माही ने खुद दिया जवाब