IND vs AUS: 5वें मैच में विलेन बनी बारिश, लेकिन भारत को हुआ फायदा, 2-1 से जीती सीरीज
IND vs AUS 5th T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतने के अपने सफल सिलसिले को बरकरार रखा है और 5 मैच की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। ब्रिसब ...और पढ़ें
Publish Date: Sat, 08 Nov 2025 05:04:32 PM (IST)Updated Date: Sat, 08 Nov 2025 05:04:32 PM (IST)
भारत ने 2-1 से जीती सीरीज।HighLights
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच
- सीरीज का आखिरी मैच बारिश के कारण हुआ रद्द
- भारत को 2-1 से हराकर जीती टी 20 सीरीज
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि इस नतीजे से टीम इंडिया को कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि उसने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
बारिश के कारण मैच रद्द
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की पारी की शुरुआत शानदार रही और ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने आक्रामक बल्लेबाजी की। भारत ने 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 52 रन बना लिए थे कि तभी आसमान से बारिश ने दस्तक दी। खराब मौसम और तेज बारिश के चलते खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और मैच रद्द करना पड़ा। उस समय अभिषेक शर्मा 13 गेंदों में 23 और शुभमन गिल 16 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद थे।
टीम इंडिया में एक बदलाव
भारत ने इस मैच की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया था। तिलक वर्मा को आराम दिया गया और रिंकू सिंह को मौका मिला। हालांकि रिंकू को बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला क्योंकि मैच जल्दी ही बारिश के कारण रुक गया।
बारिश ने दो मैचों पर फेरा पानी
सीरीज में बारिश ने अहम भूमिका निभाई। पहला और आखिरी दोनों मैच मौसम की वजह से नहीं हो सके। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टी20 चार विकेट से जीतकर बढ़त बनाई थी, लेकिन भारत ने तीसरा मैच पांच विकेट से और चौथा मैच 48 रन से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली।