IND vs ENG Test: ऋषभ पंत ने फिर रचा इतिहास, इंग्लैंड में ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए एक नया कीर्तिमान रच दिया है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने मैच की दोनों पारियों में शानदार शतक जड़कर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया।
Publish Date: Mon, 23 Jun 2025 08:15:33 PM (IST)
Updated Date: Mon, 23 Jun 2025 08:15:33 PM (IST)
ऋषभ पंत ने फिर रचा इतिहासस्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए एक नया कीर्तिमान रच दिया है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने मैच की दोनों पारियों में शानदार शतक जड़कर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया। वह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में दोनों इनिंग में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
12 चौके और 6 छक्के की मदद से शानदार शतक
मैच की पहली पारी में पंत ने 178 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 6 छक्के जड़े। उनकी इस धाकड़ पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में मजबूत स्कोर खड़ा किया। पंत ने न केवल आक्रामक बल्लेबाजी की बल्कि टीम को संकट से निकालकर स्थिरता भी दी।
130 गेंदों में शतक पूरा किया दूसरा शतक
दूसरी पारी में भी उन्होंने अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा और सिर्फ 130 गेंदों में शतक पूरा किया। इस पारी में भी उन्होंने कई आकर्षक शॉट्स खेले, जिससे दर्शक झूम उठे। पंत की बल्लेबाजी ने भारत को एक बार फिर मैच में बढ़त दिलाई और इंग्लैंड पर दबाव बना दिया। ऋषभ पंत का यह प्रदर्शन न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह टीम इंडिया के लिए भी आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है।
इसे भी पढ़ें... IND vs ENG: Stupid से Superb तक, ऋषभ पंत ने सुनील गावस्कर से मिली तारीफ पर दिया रिएक्शन