एजेंसी, लखनऊ। आईपीएल में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ टीम को पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यह आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों में लखनऊ टीम की दूसरी हार रही।
वहीं कप्तान ऋषभ पंत भी इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके। लखनऊ की टीम ने पंत को इस बार 27 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड रकम देकर खरीदा था, लेकिन पंत अब तक इस आईपीएल में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। पंत ने तीन पारियों में 26 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 17 रन बनाए हैं।
मंगलवार को एकाना स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर के पास गए, उन्हें गले मिले और फिर लंबी बातचीत की।
अय्यर ने अर्धशतक बनाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी। गोयनका और अय्यर की बातचीत के फोटो और वीडियो की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हुई।
सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के बीच डर पैदा हो गया। कुछ लोगों को लगा कि गोयनका शायद अय्यर को पंजाब को छोड़कर लखनऊ में शामिल होने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
अय्यर से बातचीत के बाद गोयनका ने पंत को पकड़ लिया और उनसे बातचीत की। यह देखकर भी फैंस को केएल राहुल जैसी घटना के फिर से होने का डर सता रहा था। चर्चा के दौरान गोयनका को कई बार पंत की तरफ उंगली उठाते हुए देखा गया।