रोहित–विराट टीम माहौल के कारण टेस्ट से संन्यास लेने को हुए मजबूर! पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा
भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा विवाद खड़ा करते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने दावा किया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम के खराब माहौल के चलते टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। दोनों दिग्गजों ने इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह दिया था और अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं।
Publish Date: Thu, 20 Nov 2025 09:39:06 AM (IST)
Updated Date: Thu, 20 Nov 2025 09:39:30 AM (IST)
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा है कि रोहित–विराट टीम माहौल के कारण टेस्ट से संन्यास लेने को मजबूर हुए।HighLights
- इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट प्रारूप को अलविदा कहा था
- हेड कोच गौतम गंभीर पर तिवारी ने साधा निशाना
- पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने किया ये बड़ा दावा
डिजिटल डेस्कः भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा विवाद खड़ा करते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने दावा किया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम के खराब माहौल के चलते टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। दोनों दिग्गजों ने इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह दिया था और अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं।
तिवारी के मुताबिक, रोहित और विराट टेस्ट क्रिकेट जारी रखना चाहते थे, लेकिन परिस्थितियां उनके खिलाफ बन गईं। उन्होंने यह भी कहा कि टीम में हुए अनावश्यक बदलावों ने माहौल खराब किया और दोनों दिग्गज इसकी भेंट चढ़ गए।
अनावश्यक बदलावों ने रोहित-विराट को बाहर किया
इंडिया टुडे से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा, भारत को किसी बदलाव की जरूरत ही नहीं थी। हमारा घरेलू ढांचा प्रतिभाओं से भरा है। लेकिन बदलाव के नाम पर ऐसे निर्णय हुए, जिनसे माहौल बिगड़ा और रोहित-विराट जैसे खिलाड़ी पीछे हटने को मजबूर हो गए। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट की पवित्रता की रक्षा करना चाहते थे, लेकिन टीम के भीतर बनाया गया माहौल उनके खिलाफ चला गया।
हेड कोच गौतम गंभीर पर तिवारी ने साधा निशाना
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम के बदलाव और बल्लेबाजों की तकनीकी कमियों पर सवाल उठाए थे। लेकिन तिवारी इससे सहमत नहीं दिखे और उन्होंने गंभीर पर सीधा प्रहार किया।
तिवारी ने कहा, हार के बाद खिलाड़ियों की तकनीक पर उंगली उठाना कोच का काम नहीं है। अगर तकनीक में कमी थी तो तैयारी पहले क्यों नहीं करवाई गई? गंभीर खुद स्पिन के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें बल्लेबाजों की मदद करनी चाहिए थी, आलोचना नहीं।
दूसरे टेस्ट से पहले टीम पर दबाव
पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया आलोचनाओं के घेरे में है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट शनिवार से गुवाहाटी में शुरू होगा। टीम इंडिया का लक्ष्य सीरीज को 1-1 से बराबर करना होगा।