Rohit Sharma का T20 इंटरनेशनल से संन्यास, कहा- अलविदा कहने का इससे अच्छा समय कोई नहीं
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने सात रनों से मैच जीतकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ह ...और पढ़ें
Publish Date: Sun, 30 Jun 2024 08:09:02 AM (IST)Updated Date: Sun, 30 Jun 2024 08:09:02 AM (IST)
T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ रोहित शर्माHighLights
- रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट में खेले हैं 159 मैच
- 2007 के वर्ल्ड कप में किया था टी20 में डेब्यू
- 2021 में बने थे टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान
Rohit Sharma Retired from T20 International स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। T20 विश्व कप में के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली मिली शानदार जीत के बाद विराट कोहली ने टी 20 मैच संन्यास का ऐलान किया था, उसके कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि टी20 इंटरनेशनल में यह उनका आखिरी मैच था।
रोहित शर्मा ने खिताब जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘ये मेरा भी आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे अच्छा पल नहीं हो सकता। मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया। मैंने अपने करियर की शुरुआत भी इसी फॉर्मेट से की थी। मैं यही चाहता था। मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता था। मैं काफी शिद्दत से ये जीत चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मेरे लिए ये काफी भावुक पल है। मैं अपने जीवन में इस खिताब के लिए काफी उत्सुक था। इस बात से खुश हूं कि ये खिताब जीत सका।’
टी20 में ऐसा रहा रोहित शर्मा का सफर
रोहित शर्मा ने 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके 4231 रन है। टी20 फॉर्मेट में उनके नाम पांच शतक दर्ज है। वे दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। 2007 में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप खेला था।