स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। Virat Kohli News: लंदन के ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे 5वें टेस्ट मुकाबले का परिणाम अब आखिरी दिन पर निर्भर है। भारत को जीत के लिए चार विकेट चाहिए। इंग्लैंड को सीरीज 3-1 से अपने नाम करने के लिए 35 रन की दरकार है।
सीरीज में इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है। शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने पूरे दौरे में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। इस निर्णायक मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति लगातार चर्चा में बनी हुई है।
केरल से सांसद और क्रिकेट प्रेमी शशि थरूर को टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की कमी खली है। उन्होंने उनकी अनुपस्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि मैं इस सीरीज में कई बार विराट को मिस कर रहा था। इस टेस्ट में सबसे ज्यादा उनकी कमी खली। उनकी जुझारू मानसिकता, फील्ड में जोश और बल्लेबाजी में अनुभव शायद नतीजे को बदल सकते थे। क्या अब भी उन्हें रिटायरमेंट से वापसी के लिए बुलाया जा सकता है?
गौरतलब है कि विराट कोहली ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में टेस्ट डेब्यू किया था। अपने 14 साल के करियर में 123 टेस्ट खेले। संन्यास की घोषणा करते हुए कोहली ने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट ने मुझे गढ़ा है, परखा है और जीवनभर के सबक दिए हैं। उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में "269, signing off" लिखा था। 269 उनके टेस्ट कैप नंबर था।