Sourav Ganguly plans for Mini IPL: अब मिनी आईपीएल भी होगा, गांगुली लेंगे बड़ा फैसला!
Sourav Ganguly plans for Mini IPL: चैंपियंस लीग बंद होने के बाद खाली हुए समय में BCCI मिनी आईपीएल जैसा टूर्नामेंट आयोजित कर सकता है। ...और पढ़ें
By Rahul VavikarEdited By: Rahul Vavikar
Publish Date: Tue, 17 Dec 2019 04:10:10 PM (IST)Updated Date: Tue, 17 Dec 2019 04:11:32 PM (IST)

नई दिल्ली। Sourav Ganguly plans for Mini IPL: आईपीएल क्रिकेट का बेहद लोकप्रिय लीग है। BCCI अब इसके एक और स्वरुप को लाने की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली मिनी आईपीएल कराने की योजना पर विचार कर रहे हैं। ये मिनी आईपीएल बंद हुए चैंपियंस लीग के स्थान पर आयोजित करने का विचार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले महीने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मिनी आईपीएल को लेकर चर्चा हुई थी। इसमें चैंपियंस ट्रॉफी के बंद होने के बाद खाली हुए समय को भरने के लिए मिनी आईपीएल का प्रस्ताव लाया गया था। गांगुली ने इसे गंभीरता से लागू करने की इच्छा जताई।
बता दें कि गांगुली जब से अध्यक्ष बने हैं, तब से भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई बड़े फैसले ले रहे हैं। टीम इंडिया का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच इसी कड़ी में शामिल था। अब गांगुली मिनी आईपीएल को लेकर भी गंभीर नजर आ रहे हैं। बैठक में आए प्रस्ताव के मुताबिक चैंपियंस लीग बंद होने के बाद खाली हुए समय में BCCI मिनी आईपीएल जैसा टूर्नामेंट आयोजित कर सकता है। बता दें कि चैंपियंस लीग सितंबर और अक्टूबर के बीच 15 से 20 दिनों का आयोजित किया जाता था। ऐसे में अब BCCI इस समय में आईपीएल जैसा छोटा टूर्नामेंट आयोजित कर सकता है।
इस टूर्नामेंट के जरिए आईपीएल की ब्रांडिंग भी की जा सकती है और बीसीसीआई को इससे वित्तीय फायदा भी मिलेगा। उस समय इसके संबंध में फैसला लेने के लिए BCCI को अधिकृत किया गया था। अब गांगुली इसे लेकर जल्द फैसला ले सकते हैं। बता दें कि चैंपियंस लीग को 5 साल पहले बंद कर दिया गया था। इसमें दुनिया की बेस्ट टी20 लीग आपस में खेलती थी। इस टूर्नामेंट को साल 2014 के बाद बंद कर दिया गया था।
आईपीएल टीमों को विदेश भेजने का भी प्रस्ताव
मिनी आईपीएल के अलावा गवर्निंग काउंसिल की बैठक में आईपीएल टीमों का आईसीसी के एसोसिएट देशों से मैच खेलने को लेकर भी प्रस्ताव आया था। इसके तहत आईपीएल फ्रेंचाईजी टीमें जुलाई और अगस्त में एसोसिएट देशों में जाकर मैच खेल सकती हैं। इसके अलावा आईपीएल टीमों के विदेश में एक-दूसरे से फ्रेंडली मैच खेलने की बात भी उठी थी। ये पूरी कवायद आईपीएल की वर्ल्डवाइड ब्रांडिंग को लेकर थी।