स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया को आखिरकार अपना नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है। Dream11 के करार खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बिना स्पॉन्सर के खेल रही थी, लेकिन अब यह खाली जगह अपोलो टायर्स ने भर दी है। बीसीसीआई ने हाल ही में नए स्पॉन्सर के लिए आवेदन मांगे थे और कई बड़ी कंपनियों की रेस के बीच Apollo Tyres ने बाजी मार ली।
ड्रीम-11 बीसीसीआई को प्रति मैच 4 करोड़ रुपये देता था, लेकिन Apollo Tyres ने इससे ज्यादा ऑफर किया है। नए करार के मुताबिक, कंपनी प्रति मैच 4.5 करोड़ रुपये देगी। यह समझौता साल 2027 तक लागू रहेगा।
अब भारतीय टीम की जर्सी पर ‘India’ के ठीक नीचे Apollo Tyres लिखा दिखाई देगा, जैसे पहले ड्रीम-11 का नाम दिखता था। इस साझेदारी से टीम इंडिया को तो आर्थिक फायदा होगा ही, साथ ही अपोलो टायर्स की ब्रांड वैल्यू भी बढ़ने की उम्मीद है।
भारतीय सरकार ने ऑनलाइन बेटिंग और इससे जुड़ी एप्स पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद बीसीसीआई ने Dream11 के साथ अपना समझौता खत्म कर दिया। तभी से बोर्ड को नए स्पॉन्सर की तलाश थी।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: हाथ नहीं मिलाया तो पाकिस्तान बौखलाया... ICC से शिकायत कर दे डाली ये धमकी
इस समय टीम इंडिया एशिया कप खेल रही है। टूर्नामेंट में अब तक उसने दो मैच खेले और दोनों में जीत दर्ज की। हालांकि, इन मुकाबलों में टीम की जर्सी पर कोई स्पॉन्सर नहीं था क्योंकि ड्रीम-11 का करार अचानक खत्म हो गया था और नए स्पॉन्सर की घोषणा समय पर नहीं हो सकी थी। लेकिन अब यह इंतजार खत्म हो गया है और टीम इंडिया नई जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी।