एजेंसी, नई दिल्ली (Virat Kohli Test Retirement)। रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। विराट ने दो दिन पहले ही अपने इस फैसले के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को जानकारी दे दी थी।
हालांकि, तब बोर्ड ने विराट (Virat Kohli) को दोबारा विचार करने को कहा था। अब सोमवार को विराट को इंस्टाग्राम पोस्ट लिखकर अपने संन्यास का एलान कर दिया। अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज (Test Cricket) खेलना है। इससे ठीक पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के टीम में नहीं होने से असर पड़ सकता है।
टेस्ट क्रिकेट में ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।
सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत लेकिन मेहनत भरे लंबे दिनों के बीच छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।
जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है - लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है।
मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।
(यहां भी क्लिक करें- कोहली ने सिर्फ इतने मैचों में पूरे किए 14000 वनडे रन, सचिन को भी पीछे छोड़ा)
बता दें, दो दिन पहले ही कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर फैंस को चौंका दिया। आईपीएल के बीच यह ऐलान किया गया। अब फैंस को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की चिंता सता रही है। चयनकर्ता अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए किसी भी समय टेस्ट टीम का ऐलान कर सकते हैं।