स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर: एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू होने बाला है, लेकिन इसके लिए भारतीय टीम का एलान अभी नहीं हुआ है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस महिने के तीसरे हफ्ते में टीम की घोषणा की जा सकती है। हालांकि टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे इसे लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन की दावेदारी प्रमूख मानी जा रही है। हालहीं में हुए टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। साथ ही सीरीज के बाद उन्हें एक महीने का आराम भी मिला है। ऐसे में इनके एशिया कप में खेलने की संभावना प्रबल है।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया है कि- "पांच हफ्तों का ब्रेक है और इस दौरान कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं है, ऐसे में ये तीनों खिलाड़ी टी20 टीम में सीधे शामिल हो सकते हैं। एशिया कप में 21 दिनों में ज्यादा से ज्यादा 6 टी20 मैच होंगे, जो ज्यादा वर्कलोड नहीं है। हालांकि 17 सदस्यीय टीम को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता सभी विकल्पों पर विचार करेंगे।"
आईपीएल 2025 में यशस्वी जायसवाल ने 160 की स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए थे, जबकि शुभमन गिल ने 15 मैंचों में 155 से ज्यादा के स्टाइक रेट से रन बनाए थे। उन्होंने 650 रन बनाए थे। इसके अलावा साई सुदर्शन ने भी 156 की स्ट्राइक रेट से बेहतरीन प्रगर्शन करते हुए 759 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप हासिल किया था।
हालांकि सिलेक्टर्स के सामने तेज गेंदबाजों के चयन को लेकर बड़ा सवाल है। क्योंकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को अलग-अलग फार्मेट के बाद सावधानीपूर्वक प्रबंधित किया गया है। ऐसे में चयन बैठक से पहले उनके फिटनेस को जांचा जा सकता है।