उससे बेहतर कोई नहीं... IND vs AUS मैच से पहले मोहम्मद कैफ ने की राहुल द्रविड़ की दिल खोलकर तारीफ
Mohammed Kaif: मोहम्मद कैफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच पहले टीम इंडिया की तैयारी और रणनीति पर बात की। उन्होंने श्रेयस अय्यर की शॉर्ट बॉल के खलाफ तकनीक ...और पढ़ें
By Kushagra ValuskarEdited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Sat, 07 Oct 2023 03:17:41 PM (IST)Updated Date: Sat, 07 Oct 2023 03:30:17 PM (IST)
मोहम्मद कैफ (फाइल फोटो)HighLights
- मोहम्मद कैफ ने विश्व कप के लिए तैयारियों पर अपनी बात रखीं।
- मोहम्मद कैफ ने श्रेयस अय्यर की तकनीक पर बात की।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। Mohammed Kaif: भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने हेड कोच राहुल द्रविड़ की प्रशंसा की है। कैफ ने कहा कि द्रविड़ से बेहतर कोई भी पुल शॉट खेलना नहीं सिखा सकता। उन्होंने शॉर्ट बॉल के खिलाफ श्रेयस अय्यर की तकनीक पर अपनी बात रही। कैफ ने बताया कि कैसे राहुल द्रविड़ के गाइडेंस में उन्हें पुल शॉट खेलने में मदद मिल सकती है।
स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में मोहम्मद कैफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच पहले टीम इंडिया की तैयारी और रणनीति पर बात की। उन्होंने श्रेयस अय्यर की शॉर्ट बॉल के खलाफ तकनीक पर अपने विचार रखें। बताया कि कैसे हेड कोच द्रविड़ का मार्गदर्शन उन्हें पुल शॉट में महारत हासिल करने में मदद करेगा।
मोहम्मद कैफ ने राहुल की तारीफ की
मोहम्मद कैफ ने कहा कि आपको पुल शॉट कैसे खेलना है, या हुक खेलते समय किस स्थिति में आना है। यह सिखाने के लिए राहुल द्रविड़ से अच्छा कोई नहीं है। टेनिस गेंद की प्रकृति देर से स्विंग और अंदर आना है। ऐसे में बॉल को आखिरी तक देखना होगा। जब बैट्समैन अपने पैर की उंगलियों पर खड़ा हो तो पिछला पैर घूमना चाहिए। तभी पुल शॉट लगता है। मुझे लगता है कि राहुल ने सही तकनीक बताई है।
![naidunia_image]()
श्रेयस अय्यर पर कैफ ने कहा
श्रेयस अय्यर पर मोहम्मद कैफ ने कहा, 'मैंने पहले कहा कि पुल शॉट सिखाने के लिए राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई नहीं है। बॉल को ऊपर उठाकर नीचे मारने की कला अच्छी है। श्रेयस को न इसका अभ्यास करना चाहिए, बल्कि आगे भी इस पर काम करते रहना चाहिए।' बता दें विश्व कप में भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। ये मैच रविवार को चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।