IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा का धमाका, तोड़ दिया रिकी पोंटिंग-कुमार संगकारा का रिकॉर्ड
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने 150 चौका पूरा करके रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Sun, 05 Nov 2023 03:32:38 PM (IST)
Updated Date: Sun, 05 Nov 2023 03:32:38 PM (IST)
रोहित शर्मा (फोटो- बीसीसीआई एक्स हैंडल)खेल डेस्क, नई दिल्ली। ICC World Cup Record: विश्व कप के 37वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 40 रन बनाए। अपनी पारी में हिटमैन ने छह चौके और दो छक्के जड़े। रोहित का विकेट रबाडा को मिला। इस बीच भारतीय कप्तान ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले दूसरे बैट्समैन बन गए है। रोहित के नाम अब तक वर्ल्ड कप में 150 चौके दर्ज है। टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा चौका जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने विश्व कप में 241 चौके लगाए हैं।
पोंटिंग-संगकारा का रिकॉर्ड टूटा
रोहित शर्मा ने 150 चौका पूरा करके रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है। कुमार संगकारा ने 147, रिकी पोंटिंग ने 145 और डेविड वॉर्नर ने विश्व कप में 143 चौके लगाए हैं।
विश्व कप में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर- 241
रोहित शर्मा- 150
कुमार संगकारा- 147
रिकी पोंटिंग- 145
डेविड वॉर्नर- 143
ब्रायन लारा- 131
एबी डिविलियर्स- 121
क्रिस गेल- 121
सनथ जयसूर्या- 120
मैच में रोहित शर्मा को रबाडा ने आउट किया। कागिसो ने 12वीं बार रोहित का विकेट लिया है। कागिसो रबाडा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हिटैमन को आउट करने वाले गेंदबाज बन गए।